फेसबुक पर कमेंट कैसे कैसे – Facebook पर comments बटोरने के लिए क्या हम कुछ भी करेंगें ?? Post पर लिखे कमेंट जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं. हमारे comments हमारी personality को reflect करते हैं इसलिए Comments meaningful और relevant ही हो तो बेहतर अन्यथा …
फेसबुक पर कमेंट कैसे कैसे
कुछ दिन पहले एक मैसेज आया कि क्या आपको फोटोशॉप आता है ?? क्या मेरी एक फोटो को ओमपुरी जी की फोटो के साथ जोड सकते हो … ऐसा लगे कि एक ही है … मैने साफ मना कर दिया कि ऐसा फोटोशॉप नही आता … सोचने वाली बात ये है कि ऐसे झूठ की क्या जरुरत ही क्या ?? अगर उन्हें ओमपुरी जी के जाने का दुख है तो भावनाएं लिख कर भी व्यक्त की जा सकती है …पर झूठ??
ये तरीका अजीब लगा … झूठ की नींव पर 50 कमेंट ज्यादा बटोर भी लेंगें तो क्या हासिल होगा .. क्या कमेंट के लिए कुछ भी करेंगें हम ??? ये किसी भी कीमत पर तो सच्ची श्रद्धांजलि नही होगी !!
वैसे बात सिर्फ पोस्ट की ही नही कमेंटस मे भी बहुत कुछ देखने पढने को मिलता है…
कुछ समय पहले फेसबुक की एक पोस्ट पर असल में, किसी ने अपनी माता जी के इंतकाल की खबर लिखी थी मेरे देखते ही देखते अचानक दो तीन लाईक आ गए और एक कमेंट. हैरानी इस बात की हुई कि कमेंट में बजाय दुख जताने के किसी ने अपना विज्ञापन डाला हुआ था आईए और पाईए फ्री आफर. बहुत दुख हुआ.
फेसबुक पर कमेंट कैसे कैसे
कुछ लोग बीमारी की बात करके झूठी हमदर्दी लेते हैं …
वैसे एक सर्वे ये भी बताता है कि लोग कमेंट करने से डरते हैं कि लोग क्या कहेंगें इसीलिए पढ लेते हैं पर कमेंट नही करते
कुछ सिर्फ यही लिखते हैं कि Useful post” “Amazing write-up!”
कई लोग पोस्ट पर सिर्फ गुड मार्निंग या गुड नाईट लिख कर लाईक की इंतजार करते हैं
तो कोई पोस्ट पर राजनीति ही करते हैं बाल की खाल निकालने मे ही लगे रहतें हैं और इस फिराक में रहते हैं कि कैसे भडकाया जाए.
बेशक, पोस्ट पर लिखे कमेंट भी जिंदगी पर बहुत असर डालते हैं. आपके comment आपकी personality को reflect करते हैं Comments Meaningful relevant होने चाहिए: पर गलत सलत लिख कर भी कमेंट पर वाह वाही बटोरना भी सही नही है जरुर सोचिएगा
Facebook Are You Ready !! फेसबुक करना और उस से जुडे रहना अच्छा लगता है. कल नव भारत टाइम्स में एक लेख पढा कि किन लोगो को फेसबुक पर करें नमस्कार … Facebook
Subscribe to my channel for more videos: