उलझन
उलझन
कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी उलझन आ जाती है जो उलझा कर रख देती है दिमाग विचार शून्य हो जाता है और कुछ समझ नही आता. एक ऐसी ही उलझन सुनने को मिली…
रवि(परिवर्तित नाम) अपने मम्मी पापा का इकलौता बेटा है और अक्सर अपने पापा के साथ उनकी करियाना की दुकान सम्भालता. उसके दादा जी भी यही दुकान देखते थे. आज रवि ने कम्प्यूटर मे बहुत सफल पढाई की है और वो अपना कम्प्यूटर सैंटर खोलना चाह रहा है. हालाकि रुपए की दिक्कत नही है पर उसे आपने पापा का मानसिक रुप से कोई सहयोग नही मिल रहा. उसके पापा चाहते है कि दादा तो रहे नही इसलिए वो बरसो से चली आ रही दुकान ही सम्भाले.
रवि ने इतना भी कह दिया कि उसे एक मौका दे दो और सैंटर खोल लिया. अब नई दुकान या नया काम करने के दिक्कत तो आती ही है. रवि दिक्कत से नही धबरा रहा पर अपने पापा की बेरुखी देख कर उसका मनोबल टूट रहा है.उधर दूसरी तरफ जब भी कोई उसके पापा की दुकान पर सामान लेने आता है अपने बेटे का मजाक बनाते है, कटाक्ष करते हैं कि बडा आया. कुछ नही कर सकता देख लेना यही वापिस आएगा वगैरहा वगैरहा !!!
मैने रवि को भी समझाया कि हिम्मत रखो पर वो सुन्न सा हो गया है और मरने की भी बात करने लगा है वही उसके पापा को जब उसकी मम्मी समझाती है तो वो उनसे भी नाराज होकर खाना पीना बंद करके बैठ जाते हैं और गुस्से मे उबलने लगते हैं. इस परिवार मे बहुत तनाव है आजकल.
ऐसे मे समझाए तो कैसे और किस तरह … ???? क्या आपके पास कोई आईडिया है तो जरुर बताईगा !!!
Monica Gupta
Monica Gupta
मोनिका गुप्ता लेखिका, कार्टूनिस्ट, पत्रकार तथा समाज सेविका हैं. ये हरियाणा के सिरसा मे रहती हैं और लेखन मे लगभग 23 सालों से हैं. राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओ के साथ-साथ लोटपोट, चंपक, बालहंस, बालभारती, नैशनल बुक ट्र्स्ट की न्यूज़ बुलेटिन आदि मे इनके लेख, कहानी एवं प्रेरक प्रसंग नियमित रूप से छपते रहते हैं.
इसके साथ-साथ इन्होंने जयपुर आकाशवाणी, हिसार आकाशवाणी में भी बहुत प्रोग्राम दिए हैं. आकाशवाणी रोहतक से इनके द्वारा लिखित नाटक एवं झलकियाँ प्रसारित होती रहती हैं. इनकी पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं “मै हूँ मणि” को 2009 मे हरियाणा साहित्य अकादमी की तरफ से बाल साहित्य पुरस्कार मिला. “समय ही नहीं मिलता” (नाटक संग्रह) है जिसे हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से अनुदान मिला. “अब तक 35” (व्यंग्य संग्रह) है. “स्वच्छता एक अहसास” (सामाजिक मूल्यों पर आधारित किताब) है. ”काकी कहे कहानी” बाल पुस्तक है जोकि “नैशनल बुक ट्र्स्ट” से प्रकाशित हुई है. इसके इलावा फिलहाल दो किताबें प्रकाशनाधीन हैं. पत्रकार, लेखिका और कार्टूनिस्ट होने के साथ-साथ ये समाज सेवा से जुडी हुई हैं और नारी सशक्तीकरण और बच्चों मे छिपी प्रतिभा पहचान कर उन्हें नई पहचान देने की दिशा मे प्रयासरत हैं.
मोनिका गुप्ता रक्तदान से जुडी संस्था “आईएसबीटीआई” की पत्रिका ”जय रक्तदाता” का सम्पादन करने मे जुटी हैं. आजकल “दैनिक जागरण” मे हर सोमवार को प्रकाशित मुद्दा विषय पर इनके कार्टून नियमित छ्प रहे हैं और “दैनिक नवज्योति”, जयपुर से हर रविवार “दीदी की चिठ्ठी” नियमित रुप से छ्प रही हैं.चाहे खबर हो या कार्टून, या लेखन के माध्यम से मोनिका अपनी बात इस तरीके से कह जाती हैं कि एक बारगी लोग सोचने पर जरुर मजबूर हो जाते हैं.
दैनिक जागरण मे कार्टून
- « Previous Page
- 1
- …
- 57
- 58
- 59