हरियाणा साहित्य अकादमी सम्मान – बाल साहित्य सम्मान
गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं
गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं
26 जनवरी … आज सभी चैनल और अखबार तिरंगे के रंग मे सरोबार हैं और कुछ अखबार के विज्ञापन तो अपनी ओर हमारा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं जैसा कि एक भारतीय जीवन बीमा निगम का विज्ञापन है … RepubLIC of india यानि इसमे भी उन्होने LIC खोज लिया. वही एक ने लिखा है on RE_PUBLIC demand 50% offer. ह हा हा !!!
एक ने लिखा है आज और कल दो दिन मात्र 26 रुपए down payment करे और ले जाए सैमसंग का कोई उत्पाद .
एक ने 26 को बना दिया कि 2 गुणा वृद्दि तेल और गैस के उत्पाद मे और 6 गुणा वृदि ओवरसीज उत्पाद मे… !!!
गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं
एक दुकान के बाहर लिखा था 26 चीजे खरीदो और एक शानदार उपहार पाओ.
एक चैनल पर 64 गणतंत्र पर 26 ज्वलंत प्रश्न जनता के सामने रख रहा है.
वही एक लेख आया हुआ 26 का सफर बनाम suffer. ह हा !! है ना लोगो की + कुछ मेरी सोच का कमाल !!!

Photo by jepoirrier
गंणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!!:)
मोनिका गुप्ता
26 January – Republic Day
26 January – Republic Day
देश में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है
26 जनवरी के शुभ अवसर पर जनता जनार्दन से जब पूछा
कि गणतंत्र दिवस के बारे मे आप क्या कहना चाहेगें तो सबके अलग अलग विचार
थे.
नन्दिता और निशा कालिज से लौट रही थी. उन्होने साफ तौर पर कहा कि “ नो
कमॆटस” हमे कुछ नही कहना. उनकी ना मे नाराजगी साफ झलक रही थी.शायद आज जो
समाज मे महिलाओ के साथ हो रहा है वो वजह हो.
फिर एक गैर कांग्रेसी श्री देवराज जी से पूछा तो वो व्यंग्यात्मक रुप मे बोले कि हम लाएगे नया सवेरा. मौजूदा सरकार ने तो देश की लुटिया ही डुबो रखी है. वही एक पक्ष के महोदय श्रीमान रुप नारायण जी सामने से आ रहे थे.
उन्होने बताया कि आज जो कुछ हमारी सरकार ने किया है वो तो आज तक किसी ने
नही किया और बडी बडी उपलब्धियो को गिनवाने लगे. बात बीच मे रोक उन्हे
धन्यवाद देकर आगे बढी तो कुछ नौजवान कालिज से निकल रहे थे. मेरे पूछने पर उन्होने मुझ से ही पूछ डाला कि हमारे नेता इतना सुस्त भाषण क्यो देते हैं?
क्यो उन्हे पढ कर बोलने की जरुरत पडती है?. अक्सर उनका भाषण सुनकर नींद आने
लगती है जबकि ओबामा साहब को ही सुन लो तो सुनकर एक नया जोश ही आ जाता है.
कुल मिला कर कही खुशी का माहौल नही प्रतीत हुआ कि अचानक सामने से स्कूली बच्चे चले आ
रहे थे. वो बहुत खुश थे मेरे पूछ्ने पर उन्होने बताया कि 26 जनवरी की तो
बहुत समय से इंतजार थी. मै भी उत्साहित हो गई कि चलो कोई तो खुश है. मेरे
पूछने पर उन्होने बताया कि असल मे 26 जनवरी को आईसक्रीम की स्कीम है यह
कूपन दिखाने पर एक के साथ एक फ्री है. अब मैं निरुत्तर वापिस लौट रही
हूं….
26 January – Republic Day
बहन जी टाईप
बहन जी टाईप
कल शाम को बाजार से लौटते हुए मेरे आगे कुछ
कालिज की लडकियां जा रही थी.शायद ट्यूशन क्लास खत्म हुई होगी. बहुत स्टाईल
मे बाते हो रही थी उनमे. मसलन अपने मंहंगे और फैशनेबल कपडो की, मोबाईल और
मैसेज की और अचानक किसी को देख कर उसका मजाक भी उडाने लगी कि देख वो ” बहन
जी टाईप ” आ रही है.
सच मानिए, वो लडकी बहुत साधारण से परिवार की लग रही थी.
उस लडकी ने शायद उनकी बात सुन ली थी वो अचानक उनके पास रुक कर बोली क्या बात
है किस बात पर बहुत हंसी आ रही है. मुझे समाज मे किस तरह से रहना है क्या पहनना
और क्या दिखाना है मै भी बखूबी जानती हूं.
मै बहन जी टाईप ही खुश हूं तुम
अपना सोचो कि तुम्हारा क्या होगा और वो लडकी आगे बढ गई.!!! अब उन लडक़ियो के
पास सिवाय चुप्पी के कोई चारा नही था.
मैने उस समय कहा तो कुछ नही पर उस
साधारण सी आसाधारण लडकी की तरफ स्माईल देकर अपना थम्स अप जरुर कर दिया.
बदलता समय और हमारा लेखन
आज के समय मे सकारात्मक लिखना बहुत कठिन हो गया
है क्योकि हमारी सोच इतनी नकारात्मक हो चुकी है कि कोई अच्छी लिखी या बोली
बात अच्छी ही नही लगती यकीन मानिए बदलता समय और हमारा लेखन में तो हमारी भूमिका और भी चुनौती पूर्ण हो जाती है. वाकई में, अच्छा और सकारात्मक लिखना किसी चुनौती
से कम नही. अगर किसी के बारे मे अच्छा लिख दो तो पाठक सोचते हैं कि पता नही किसलिए !!!!
एक ब्लागर से जब मैने पूछा कि आप इतना नकारात्मक किसलिए लिखते
हैं. किसी का इतना क्यों मजाक उडाते हैं इस पर वो बोले कि उससे मुझे कोई
मतलब नही !!!मुझे बस कमेंट से मतलब है. मेरे लिखे पर जितने कमेंट आएगे उतना
ही अच्छा लगता है !!! यानि कुछ भी अटरम शटरम, अनाप शनाप, बेफालतू लिखे जाओ
!!!50-60 कमेंट पा लो और लेखनी हो गई !!! इस बात से मैं 100% असहमत हूं…!!!!
इसलिए भले ही कमेंट मिले ना मिले आपको पसंद आए या ना आए भले ही एक भी कमेंट ना
मिले पर बस सही, सकारात्मक और ईमानदारी से लेखन
जारी रहेगा…. !!! 🙂
- « Previous Page
- 1
- …
- 42
- 43
- 44
- 45
- 46
- …
- 48
- Next Page »