Avoid Negative People in Life – सकारात्मक कैसे बनें – नकारात्मक लोगों से बचें – Monica Gupta – #MonicaGuptaVideos -Why to avoid negative people –
कई बार बात कहने के लिए बहुत भूमिका बांधनी पडती है और कई बार सीधे ही … कोई भूमिका वूमिका नही स्ट्रेट फार्वर्ड कि कीप डिटटेंस – नेगेटिव लोगो से दूरी बना कर रखनी चाहिए .. उनको avoid करना चाहिए… उन्हें दूर से ही नमस्कार करें और आगे बढें… क्योकि वो हमारी सोच , हमारा mindset को ही बदल कर रख देते हैं…
Avoid Negative People in Life – सकारात्मक कैसे बनें – नकारात्मक लोगों से बचें –
असल में, एक मेरी जानकार की बेटी थी उसका सपना था कि वो नौकरी करे .. और जबरदस्त सपना था पर कुछ समय बाद पता चला कि उसने कुछ नही किया और अब उसकी घर ही बैठी है .. असल में, कुछ नेगेटिव लोगो की उसे ऐसी संगत मिली जिन्होनें उसे जता दिया कि तेरे तो बस का ही नही… और वो आज बस… कोई सपना नही… कोई कुछ नही… अगर उसे अच्छे लोग मिले होते उसे समझते तो यकीनन आज उसकी अलग ही पहचान होती
तो बहुत सारी बाते ऐसी हैं जिनकी वजह से हमें नेगेटिव लोगो को दूर से ही नमस्कार कर देना चाहिए..
हमारी प्रोग्रामिंग ही खराब कर देते हैं…
हमारी सोच ही बदल देते हैं डिमोरोलाईज कर देते हैं… ये नही हो सकता तुम नही कर सकते … जैसे कि मेरी जानकार बनना चाहती थी पुलिस आफिसर और अब वो क्या बन गई… सिर्फ ये ही नही कि वो कुछ हासिल नही कर पाई अब तो उसकी सोच भी वैसी ही हो गई उसमे किसी तरह का कोई उत्साह नही कोई जोश नही बेकार है ये दुनिया..
हमें अपनी क्षमता, काबलियत पर ही शक होने लगता है…
नेगेटिव लोग अपनी बातों में इतना उलझा लेते हैं कि हमें अपनी क्षमता पर ही विश्वास नही रहता… जैसे मान लीजिए एक महिला है वो कुछ लिखती है और मैगजीन में भेजती है और वो वापिस आ जाती है और वो दुबारा लिखने बैठ जाती है कि कोई बात नही दुबारा ट्राई करती हूं तभी उसका एक दोस्त आ जाता है वो बताती है कि एक रचना भेजी थी वो वापिस आ गई… तो मित्र का यही कहना होगा कि अरे कहा.. तेरा तो छप ही नही सकता वहां तो सब सिफारिशी है… और ऐसी बात सुनकर उस महिला को भी शक होगा ही कि हां भी सही कह रहा है कि क्योकि लिखा तो मैंनें अच्छा था… वाकई में, वहां तो सब सिफारिशी ही हैं… और उसका लेखन बंद, भेजना बंद..
हमारी सेहत खराब हो जाती है…
अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए भी हमें नेगेटिव लोगो से दूर रहना चाहिए.. नेगेटिव लोग कभी खुश नही रहते.. हमेशा दुखी परेशान और बस रोना ही रोते रहते हैं… ये नही हुआ.. वो नही हुआ.. ये ऐसे हुआ ये वैसे हुआ… और फिर हमारी सोच भी वैसी बनती जाती है… हमेशा तनाव Depression में रहेंगे तो तबियत कैसे सही रहेगी…
हमेशा fatigue थकावट रहती है और कई बार वजन भी बढना शुरु हो जाता है
जब किसी काम को करने का जोश ही नही होगा तो क्या होगा .. सारा समय थकावट ही तो रहेगी और ये मैंटली और फीजिकल दोनो ही होती है…और इस वजह से तनाव में कई बार वजन भी बढना शुरु हो जाता है..
हमें अच्छे इंसान बनना है
हमे उनसे दूर रहना है कि हमें अच्छे इंसान बनना है
Law of nature है कि जो देंगें वही मिलेगा… तो हम क्या देंगें… नेगेटिविटी… बुरा देंगें उससे क्या होगा … बुराई और ज्यादा बढेगी… तो इसलिए भी हमे उनसे दूर रहना है कि हमें अच्छे इंसान बनना है
Energy लेवल को कमजोर बना देते है.. डिमोटिवेट कर देते हैं हमारे अंदर जितना उत्साह होता है लग्न होती है वो सब खत्म कर देते हैं… हमारी एनर्जी लेवल एक दम डाऊन कर देते हैं…
जिंदगी बहुत छोटी है
दूर इसलिए भी रहना चाहिए कि जिंदगी बहुत छोटी है और हमें जो समय मिला है उसमें बहुत कुछ करके दिखाना है.. समय वेस्ट नही करना… इन लोगो के चक्कर में पड कर हम कुछ नही कर पाएगें …
नेगेटिव लोग न खुद बदलते हैं न दूसरो को बदलने देखना चाह्ते हैं न किसी के Grateful होते हैं और न किसी से माफी मांगते हैं बहुत अजीब ही दुनिया होती है जिसमें बस अंधकार ही अंधकार होता है… कोई रोशनी की किरण नजर नही आती..
इसलिए इसलिए मैं कह रही हूं कि ऐसे लोगो avoid कर देना चाहिए.. avoid कैसे करना चाहिए इस बारे में भी मैं जल्दी ही बताऊंगी…
Avoid Negative People in Life – सकारात्मक कैसे बनें – नकारात्मक लोगों से बचें – Monica Gupta – #MonicaGuptaVideos -Why to avoid negative people –