सच्ची घटनाएँ
( बेशक इस धटना में भूत प्रेत नही पर कम हॉरर भी नही है. आम जीवन से जुडी सच्ची धटना है. ऐसे मामलो में कई बार ladies और girls फँस भी जाती है और बात छोटी से बडी होते समय नही लगता इसलिए इन मामलो मे bold होना बहुत जरुरी है)
दीया (परिवर्तित नाम) को एक आफिस मे काम था. बार बार चक्कर लगाने के बाद काम नही हो रहा था. वहां के एक officer ने कहा कि वो अपना फोन नम्बर दे दे ताकि फोन से पूछ ले और बेवजह चक्कर बचे. उसने तुरंत अपना नम्बर दे दिया.
दो चार दिन बीत गए काम तो हुआ नही अलबत्ता उनके Good morning और Good night वाले मैसेज whatsApp जरुर आने शुरु हो गए. कुछ एक मैसेज का जवाब दीया भी देने लगी कि उसका काम न रुक जाए.
दिन मे एक दो बार फोन करके जब वो पूछती तो कहते अभी मीटिंग मे हूं, व्यस्त हू. एक रात करीब दस बजे फोन आया कि अब फ्री हुआ हूं ….कैसी हो और एक अजीबो गरीब मैसेज और वीडियों भी आया. एक मिनट बात करके फोन रख कर उसने सोच लिया कि काम हो या ना हो पर उस आफिसर की बतमीजी सहन नही करेगी.
अगले दिन सुबह ही वो दनदनाती हुई आफिस पहुंची और कहा कि अगर काम नही हो रहा तो साफ मना कर दीजिए. धबराए अधिकारी ने उसे बैठाया चाय पिलाई और दस मिनट मे काम हो गया. पेपर ले कर जाती हुई उसने अधिकारी को बिना धन्यवाद दिए कहा कि आगे से उसे मैसेज या किसी भी तरह की वीडियों भेजने की गलती नही करना. अधिकारी ने हाथ जोड दिए.
ऐसे मामलो में कई बार लडकियाँ या महिलाए फँस भी जाती है. ऐसे मामलो मे बोल्ड होना बहुत जरुरी है) दीया शाबाश
अगर आपके साथ भी कोई ऐसा अनुभव शेयर किया गया हो तो जरुर बताईएगा ताकि दूसरे लोग इससे सबक ले सकें
Photo by abphotography1990