I want to do something in my life
मेरी एक जानकार कुछ दिनों से परेशान थी. वैसे वो गृहणी है और अपना घर परिवार सम्भालती है पर कुछ दिनों पहले वो मिली तो कुछ परेशान थी मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि वो कुछ करना चाह्ती है पर क्या समझ नही आ रहा. सुबह पति ऑफिस और बच्चें स्कूल चले जाते हैं तो उसके पास शाम तक समय ही समय होता है ऐसे में वो पूरा दिन Facebook पर और कुछ sites देखने में निकाल देती हैं पर अब कुछ करना चाहती है.
मेरे बताने पर कि ब्लॉग बना लो और अपना मन पसंद का लिखों इस पर उसने बताया कि उसे बच्चों और घर की देखभाल के इलावा उसे कुछ नही आता तो वो क्या लिखेगी इस पर मैने कहा कि घर की देखभाल करना कोई आसान थोडे ना है बहुत मुश्किल काम है तुम परवरिश पर लिखों यानि पेरेंटिंग पर लिखो… आजकल बहुत महिलाए इस विषय को खोजती है.
आज के समय में ऐसी बातों की बहुत जरुरत है क्योकि ladies दिन भर office में काम करती हैं ऐसे में बच्चे अकेले रह जाते हैं उनकी परवरिश में दिक्कत आती है इसलिए इसी विषय को आधार बना कर शुरु तो करो लिखने के बाद तो नए नए thoughts आते जाएगें और मैनें उसका अच्छा सा ब्लॉग़ बनवा दिया. इस बात को दो ही महीने बीते हैं आज उसकी चाल देखिए उसका आत्मविश्वास देखिए … आज वो बेहद खुश है क्योकि उसने अपने सपनों को नई उडान दी है और नेट की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाने में जुटी है.. अब और महिलाए उसे देखकर सोचती हैं कि वो भी कुछ बनना चाहती हैं और उनका मनोबल बढाती है मेरी जानकार… अरे नही आज जानकार नही बल्कि blogger friend ….
Be the kind of woman that makes other women want to be you!
अरे आप पढ कर क्या सोचने लगे ?? सोचिए नही कुछ करिए… मुझे पता है आपमें भी बहुत कुछ कर दिखाने की क्षमता है पर पता नही आगे क्यों नही आ रही … !! अब ज्यादा सोचिए मत…. कुछ जानना है तो अभी SetUpMyBlog.in पर सम्पर्क करके पूछ लीजिए … !!
I want to do something in my life…