धूल और प्रदूषण
अगर आपको ये कार्टून न नजर आए तो कोई हैरानी नही होनी चाहिए क्योकि आज वातावरण ही ऐसा है उसके मिजाज को कोई भी जान नहीं पा रहा . कभी लगता है धूल है कभी लगता है धुंध है तो कभी लगता है शायद कोहरा या बादल ही हैं . सूरज देवता तो बस एक धुंधले गोले जैसे नजर आ रहे हैं
मौसम का हाल बेहाल
समझ से बाहर है कि ये मौसम का परिवर्तन है या जो हम समाज में प्रदूषण नेताओ की अंट शंट बयान बाजी से माहौल खराब हो रहा है उसका असर है सब कुछ धुंधला धुंधला नजर आ रहा है.
दीपावली से पहले अगर ये हाल है तो दीपावली के बाद क्या हाल होगा … सोच कर ही दम फूले जा रहा है
फिलहाल तो बस अगर हैं तो सांस की दिक्कत, आक्छी और सिर दर्द !!
शायद देखने के लिए नजरिया सुधारना होगा !!!
धूल और प्रदूषण














