Signs of Bad Parenting – ऐसे ना करें बच्चों की परवरिश – Examples of Bad Parenting – Parenting Mistakes – Parenting Tips – अक्सर पेरेंट्स को बच्चों से शिकायत रहती है कि बच्चे कहना नही मानते बच्चे पढते नही… पर क्या हो जब बच्चे पेरेंट्स की शिकायत करें कि मम्मी पापा टाईम नही देते, हमारी feelings को नही समझते… बच्चे ये कहे कि गंदे हैं मम्मी पापा .. तो क्या हो…
Signs of Bad Parenting – ऐसे ना करें बच्चों की परवरिश – Examples of Bad Parenting –
देखिए हर मम्मी पापा अपने बच्चे की परवरिश बहुत अच्छे से करना चाहता है… पर कई बार जाने अंजाने कुछ ऐसा हो जाता है कि वो bad parenting की category में आ जाते हैं.. तो क्या हैं वो बातें जो बच्चों की नजरों में पेरेंटस को bad बनाती हैं.. मैं कुछ Examples दे रही हूं.
पहली बात तो सिर्फ पढाई ही करनी है… सिर्फ और सिर पढाई लिखाई.. स्कूल घर घर स्कूल.. पढाई के साथ साथ कुछ और एकटिविटीज से भी जोडना चाहिए.. इससे तन और मन दोनो हैल्दी रहते हैं. बच्चे की हॉबी या शौक को भी एनकरेज करना चाहिए.
फिर बात आती है तुलना करने की… बच्चे को अच्छा बनाने के लिए उदाहरण देते है दूसरे बच्चों का… चाहे भाई बहन से हो या पडोस के बच्चों से या रिश्तेदारों से.. तुलना नही करनी चाहिए.. हर बच्चे में अलग अलग खूबी होती है…
पेरेंट्स हमेशा सिर्फ advice ही देते हैं कि ये करो ये मत करो इसे ऐसे करो इसे वैसा मत करो पर encourage कभी नही करते ….कभी शाबश या पीठ नही थपथपाते
बच्चे की भावना को नही समझना… अपनी इच्छा बच्चों पर लादना कि मैं ये बनना चाहता था नही बना पर तुम बनो… अगर बच्चे का शौक है तो जरुर बोलिए पर अगर उस फील्ड में कोई शौक नही है फिर तो ये नाइंसाफी टार्चर ही होगा…
बच्चे की achievement पर proud नही एक तो लादना हुआ और बच्चा अगर कुछ अच्छा करे तो मेरा बच्चा है मैंने इसे पढाया है… खुद क्रेटिड लेना.. और अगर अच्छा नही करे सारा दोष उस पर डाल देना… या आपस में पेरेंटस की तुमने ध्यान नही दिया.. तुम आफिस से देर से आते या तुम सारा दिन मोबाइल मे लगी रहती थी…
Criticiz करना.. बात बात पर बच्चे को गलत टोन मे बोलना… टोन्ट करना…
.बच्चे की पिटाई बच्चे को सजा देना.. खाना बंद कर देना, बच्चे को बाथरुम में बंद कर देना…
रोल मॉडल नही बनते… माता पिता सबसे पहले गुरु होते हैं. बच्चा उन्हें से सीखता है … खुद झूठ बोलते हैं गलत काम करते हैं तो बच्चा कैसे सीखेगा.. बच्चे के सामने लडाई झगडा करते हैं… चिल्लाते हैं.. एग्जामपल सेट नही कर पाते
और बच्चे को जरुरत से ज्यादा प्यार और ख्याल रखना..
मेरा बच्चा है.. बच्चे ने जिस चीज पर हाथ रख दिया.. चल उसकी हुई.. बहुत ज्यादा पेम्पर करना… हर गलत बात पर बच्चे की मदद की, पेपर मे चीटिंग के लिए टीचर से सिफारिश करना,
बच्चे को समय नही देना.. वो कुछ कहना चाह रहा है बात करना चाह रहा है पर आपका मोबाइल, फोन, गपशप ही खत्म नही होती…
बच्चे पर विश्वास नही करना… वो जो करेगा सही करेगा… अपनी बात लादना.. नही तुम ये करो. इसे ऐसे करो..
ये कुछ बातें है जो जहन मे आती हैं और बच्चे पर इन बातों का बहुत बुरा असर पडता है… तो जरुर सोचिएगा कि कहीं आप तो ऐसे नही हैं…
Signs of Bad Parenting – ऐसे ना करें बच्चों की परवरिश – Examples of Bad Parenting – Parenting Mistakes Parenting Tips
Click the link below to subscribe now: http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/