कुछ देर पहले एक खबर पढी कि Figure conscious Barbie switches from heels to flats…खबर पूरी पढी. वैसे कोई शक नही कि आज के समय में हम सभी Figure Conscious हो गए हैं. बडे तो है ही पर बच्चे भी बहुत Conscious हो गए हैं . पहले ऐसा नही हुआ करता था. कुछ समय पहले एक परिवार से मिलना हुआ. उनका बच्चा बहुत गोलू मोलू चीकू मूच्चू सा था. उसके गाल पकडने में बहुत मजा आ रहा था और बच्चा भी खूब मुस्कुरा रहा था. मैने 5 महीने के बच्चें को दस मिनट गोद मॆ लिया और मेरा हाथ ही थक गया ( आप अंदाजा लगा सकते हैं). सभी माता पिता का यही सपना होता है कि उनका बच्चा जब पैदा हो तो खूब मोटू हो ताकि जो भी देखे वाह वाह कर उठे और कई बार जब बच्चे पतले दुबले (पर एक्टिव) पैदा होते हैं तो माता पिता, दादा दादी नाना नानी सब अपने अपने अनुभव बताने लग जाते हैं कि बच्चा गोलू मोलू कैसे बनें. उसके लिए टोनिक या कुछ भी लगातार बच्चे को दिया जाता है … फिर बच्चा बडा होता है.
फिर शुरु होता है आज के समय का दूसरा फेज … ह हा हा पहले हंसी कंट्रोल कर लू… रुक ही नही रही… वो क्या हुआ कि मैं अपने जानकार के घर गई हुई. उस दिन उनकों स्कूल जाना था. बच्चे की पेरेंटस टीचर मीटिंग थी. पर वो नही गए क्योकि बच्चा लिखवा कर ले गया कि वो दोनों शहर से बाहर गए हुए हैं. जब मैने झूठ बोलने का कारण जानना चाहा तो उन्होनें बताया कि असल में, उनके बच्चे के सभी दोस्तों के मम्मी पापा पतले पतले से हैं और वो दोनों मोटे है अगर वो स्कूल आएगें तो बच्चे को शर्म आएगी क्योकि दूसरे बच्चे देख कर हसेंगें. माता पिता ये बात गम्भीरता से बता रहे थे और मेरी हंसी ही नही रुक रही थी..
वही एक तो और भी मजेदार बात सुनी कि एक बच्चा जो अब कालिज में है . वो अपने मम्मी पापा से नाराज चल रहा है कारण कि बचपन में उसे इतने टानिक पिलाए गए.. इतने टानिक पिलाए गए कि अब उसकी चर्बी कम ही नही हो रही. जिम भी ज्वाईन कर लिया और उसका ट्रैनर हर रोज उसे गुस्सा करता है कि बचपन से अपना ख्याल क्यों नही रखा और वो सारा गुस्सा घर आकर निकालता है.
Figure Conscious Barbie Switches From Heels To Flats
Times have certainly changed, as now Barbie will be stepping out in flats for the first time in 56 years.According to Cosmopolitan, Mattel is giving the iconic doll a makeover with their Barbie Fashionista line, by changing the shape of their feet and ankles, which were previously designed to fit only heels.
Kim Culmone, vice president of design for Barbie said in an interview that Barbie was never designed to be realistic, and was always meant to be easy for girls to dress and undress them. See more…
कोई शक नही आज के बच्चे बहुत figure conscious गए हैं इसलिए बस कोशिश करिए कि जब वो पैदा हों तो तंदुरुस्त हो मोटे नही अगर मोटे हुए तो आपकी खैर नही … ह हा हा !!! वैसे हाई हील देखने में जरुर अच्छी लगती है पर कई बार पावं और एडी को नुकसान दे जाती है इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि heels को कम ही पहनें… बाकि आप खुद ही समझदार है .. जी क्या कहा … बहुत समझदार हैं … ह हा हा !! जी मैं सहमत हूं आपसे और आपकी समझदारी से 🙂