Free Gifts
मुफ्त उपहार कितने सही कितने गलत ???
आज दिन में गेट पर bell हुई. बाहर देखा तो दो सेल्स मैन खडे थे.उन्होनें बताया कि हमारी कम्पनी ने नया प्रोडेक्ट निकाला है वो सभी को फ्री दे रही है बस उसके बदले आपको अपना नाम पता और ईमेल देना है . मैंने धन्यवाद कह कर मना कर दिया कि मुझे नही चाहिए इस पर वो चिढ कर बोले कमाल है आपको दिक्कत क्या है जब हम फ्री दे रहे हैं और आपको बस अपना ईमेल फोन और पता ही तो देना है… मैने फिर मना किया तो वो बोले कि आपकी क़ॉलोनी के सभी लोग ले रहे है …
मैने ज्यादा बहस करना सही नही समझा और मना करके भीतर चली आई. मुझे गुस्सा उन लोगों पर आ रहा है जो मुफ्त के चक्कर में अपना नाम, पता दे रहे हैं…आजकल ईमेल और फोन लेने का ये नया सिस्टम बन गया है जबकि मेरे विचार से ये सही नही है… जान पहचान वाले को देने में तो कोई हर्ज नही जबकि नए लोगों को इस तरह से अपना पूरा नाम पता फोन देना मुझे सही नही लगा… वैसे आपके का क्या विचार हैं … !!!
Free Gifts