How do i start blog after Retirement
सेवानिवृत्ति के बाद का समय कैसे व्यतीत करें
रिटायरमैंट के बाद भी आय का साधन
आमतौर पर Retirement होते ही हम सोचने लगते हैं किRetirementके बाद हम बेकार हो गए जबकि उनमें आया ये विचार या ये भ्रम हमें दूर करना चाहिए.. जितना हम उनके अनुभव से सीख सकते हैं उतना शायद किसी से नही…
उन्हें हमे बताना होगा कि Retirementबोझ नही है … अब आराम से जिंदगी बिताने का नाम है और अब तो इंटरनेट भी बहुत अच्छा माध्यम है अपनी बात कहने का और ब्लॉग के माध्यम से वो अपना ब्लाग बना सकते हैं अपने विचार सांझा कर सकते हैं इतना ही नही आय का साधन भी बना सकते हैं
और भी बहुत सारे फायदे हैं रिटायर्ड व्यक्ति के
पहला तो ये कि समय को सही तरह से व्यतीत कर पाएगें और अपनी अपनी जिंदगी के अनुभव सांझा कर पाएगें
अपने ज्ञान से औरों की मदद कर पाएगें जिसकी आज के समय मे बहुत जरुरत है
उससे भी बडी बात कि वो व्यस्त रहेंगें, बोर होने से बचेंगें यही सबसे बडी प्रोब्लम होती है इस उम्र की … फिर पहचान बनेगी उसी के साथ साथ मनोबल भी बढेगा जिससे सकारात्मक सोच बरकरार रहेगी …
अगर वो खुश रहेंगें तो परिवार की सोच बदलेगी, और उन्हे इज्जत मान मिलेगा
दोस्तों का सर्कल तो बढेगा ही पर
जब इस के माध्यम से आय का साधन बनेगा तो दूसरों का उनके प्रति नजरिया अलग ही होगा ..
और अगर उन्हें इस बारे में जरा भी जानकारी नही है तो
setupmyblog.in का भी इसी दिशा में प्रयास है कि जिन लोगों को ब्लॉगिंग की जानकारी नही है उन्हें विस्तार से जानकारी देकर उनका ब्लॉग बनवाने में मदद कर रही है ताकि वो भी ना सिर्फ अपनी अलग पहचान बना सकें बल्कि ब्लॉग के माध्यम से आय का जरिया भी बना सके.
ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं …
How do i start blog after Retirement
सेवानिवृत्ति के बाद का समय कैसे व्यतीत करें