कैसे बनें अच्छी हाउसवाइफ – How To Be A Perfect House Wife – आजकल कभी भी किसी शादी में जाओ तो दुल्हा दुल्हन की बहुत सारी बडी बडी तस्वीरें हमारा स्वागत करती मिल जाती हैं…सच पूछिए तो मुझे तो बहुत ही अच्छा लगता है … अच्छा इसलिए लगता है कि पहले समय में तो लड़का और लड़की तो एक दूसरे को जानते भी नही थे… नाम भी पता नही होता था फोटो देख कर लड़की पसंद की जाती थी. फिर समय बदला और शादी से पहले एक आध बार लड़की और लड़का मिलने लगे और
आज लीजिए महीनो तक तो मिलना जुलना चलता है खूब धूमना फिरना होता है अच्छी तरह से जान पहचान हो जाती है और फिर बात आती है शादी की ..
कैसे बनें अच्छी हाउसवाइफ – How To Be A Perfect House Wife
मेरा ख्याल ये भी था कि लड़का लड़की इतनी अच्छी तरह से जानने लगते हैं तो शायद लड़ाई झगड़े भी कम होते होगें पर कुछ शादियों के बारे में पता चला कि वहां भी हाल वही है यानि लड़ाई झगड़े और तलाक..
यानि इतना समय साथ रहने के बाद भी इतना एक दूसरे को जानने के बाद भी कोई बदलाव नही …
ये सब देख सोच ही रही थी तभी एक मैसेज आया..
मैसेज एक लड़की का था उन्होनें लिखा था कि बहुत जल्द उनकी शादी होने वाली है और वो बहुत अच्छी हाऊसवाईफ बनना चाह्ती हैं इसके लिए क्या करना चाहिए कि सब खुश रहें..
मुझे खुशी हुई ऐसी सोच देख कर… शादी एक तरह से नई जिंदगी का शुभारम्भ होता है इसलिए ये सोच तो रखनी ही चाहिए कि हम नए घर में मिलजुल कर रहें और दूसरों को खुश रखें
तो उसके लिए थोडी सी टिप्स हैं कि कैसे बनें अच्छी हाउसवाइफ
सबसे पहले तो स्माईल
आमतौर पर सास, ससुर का नाम सुनते ही माथे पर बल आ जाते हैं और मायके का नाम सुनते ही स्माईल .. ये नही होना चाहिए … चलिए मैं उदाहरण देती हूं पता लगता है कि घर पर इनलॉज आ रहे हैं या इन लाज की साईड से कोई आ रहे हैं तो माथे पर बल आ जाते हैं और अचानक सिर दर्द या कमर दर्द शुरु हो जाता है वही जब पता चलता है कि मम्मी की साईड के दूर के मामा भी आ रहे हैं तो भाग भाग कर काम करती हैं
भेदभाव नही होना चाहिए… स्माईल दोनो के लिए रखनी हैं
आदर मान देना है
जरुरी है खुश होकर काम करना और दोनो रिश्तों को बराबर का आदर मान लेना.. जैसे हम अपने घर पर सभी से आराम से बात करना आदर मान देते हैं वैसा ही प्यार और आदर मान अपने नए घर में देना..
सबसे बडी झगडे की जड बनती है बुराई या चुगली
वो तो भूल कर भी नही करनी.. आमतौर पर तुलना करने लगती हैं कि मेरी मम्मी के घर ये होता है वो होता है … ऐसे तुलना नही करनी … आप की शादी हो चुकी है जो है उसे खुशी खुशी स्वीकार करना है.
अपने घर ज्यादा बात करना भी झगडे की जड़ बनती है… अपने घर की सारी बातें अपनी मम्मी को नही बतानी चाहिए… घर की चार दीवारी से बाहर कोई बात नही जानी चाहिए.. देखिए नोक झोंक तो हर घर में हती ही है इसे बहर नही लेकर जाना चाहिए.. घर में ही सुलझा लेना चाहिए…
ईगो
कभी नही आने देनी.. पहले समय में महिलाए नौकरी नही किया करती थीं आजकल तो लगभग सभी नौकरी करती हैं ऐसे में ईगो भी आ जाती है कि मैं ज्यादा सुपीरियर हूं.. जबकि ये गलत है… पति पत्नी मिलकर ही घर की बगिया को महकाना है..
विश्वास
एक दूसरे से कुछ नही छिपाना चाहिए. चोरी छिपे कुछ ऐसा काम नही करना चाहिए कि बाद में शर्मिंदा होना पडे.. मोबाइल पर मैसेज कर रहे हैं तो छिपा रहे हैं… चोरी रख रहे हैं… ये रिश्ता आपसी प्यार और विश्वास पर टिका होता है टिके रहने देना चाहिए. अगर कुछ गलत कर भी लिया तो बता देना चाहिए ताकि बात और ज्यादा न बढ़े
अपनी गलती मान लेनी चाहिए
बातें तो और भी हैं पर अगर इन बातों से अपनी नई जिंदगी को स्टार्ट करेंगें तो देखिए चारो तरफ खुशहाली ही खुशहाली होगी
पसंद ना पसंद का ख्याल रखना है.. नई जगह जाकर थोडा एडजस्ट होने में समय लगता है इसलिए पैशेंस रखनी पडेगी … पहले समय में बहुत ज्यादा strictness थी .. खैर आज वो बात तो नही है..
पर बिल्कुल ठीक हो गया है ऐसा भी नही है आज भी मेरे पास मैसेज आते हैं कि मेरी सास सूट नही पहनने देती साडी में घर के काम नही होते तो इन बातों से भी बाहर निकलना होगा … सास को बहू की बातें और बहूं को सास की बाते समझनी होगी ..
मेरी एक जानकर है जब भी मैं उनके घर जाती हूं तो पता है उनके पति क्या कहते हैं कि वो कहते हैं सास बहू की इतनी बनती है कई बार तो ऐसा लगता है कि मैं घर जमाई हूं .. देखिए कितना अच्छा हो अगर सास बहू की आपस में बनने लगे .. सास बहू को अपनी बेटी और बहू भी सास को अपनी मां समझे.
Healthy Meals
आजकल खाने को लेकर लोग इतने health conscious हो गए हैं कि ऐसा खाना खाना चहते हैं जिससे वेट सही रहे और हमारा शरीर एक्टिव.. तो इसलिए अच्छा खाना बनाने के साथ साथ अच्छी हेल्थ कैसे बने इस बात का भी ख्याल रखना बहुत जरुरी हो गया है…
तो ये थी टिप्स आप बताईए कि आप क्या सोचते हैं इस बारे में How To Be A Perfect House Wife