How to Deal with Rude People – Dealing with Rude People – Monica Gupta – Rude people से कैसे deal करें… माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है हम तो अच्छे बने… हमे किसने रोका है – बहुत सारे comments इस बारे में आते हैं कि लोग कई बार बहुत Rudely behave करते हैं होते हैं उनसे deal कैसे करें… तो मैं कुछ बातें उनसे share करती हूं.. वही 5 बातें आज आप से भी शेयर कर रही हूं.. How to React When Someone Talks Rudely – What to Do When Someone Talks to You Rudely
How to Deal with Rude People – Dealing with Rude People – Monica Gupta
जब हम उनसे किस तरह से डील करें कि बात कर रहे हैं तो सबसे पहले एक बात जरुर ध्यान में रखनी चाहिए और वो ये कि हमारा मूड बदलता रहता है कभी हम खुश होते हैं तो कभी नाराज… तो कभी सामने वाले की बात का सही जवाब नहीं देते… तो यानि कई बार हम भी तो ऐसे बन जाते हैं… तो वो जो आज हमसे रुडली बात कर रहा है वो भी तो इंसान है उसका मूड भी तो उपर नीचे हो जाता होगा.. तो अगर वो रुड है तो ये मतलब नहीं है कि वो है ही बुरा इंसान…
तो हमें इसे personally नहीं लेना.. लीजिए बेशक मन upset हो जाता है पर ये सोच रखनी है कि ये उसकी प्रोब्लम है मेरी नहीं.. और मैंने अच्छे से डील करना है.. सबसे पहले वजह जानने की कोशिश करनी है कि उसने ऐसे कैसे बात की?
2. Impartial होकर analyze करना है कि वो ऐसा किस लिए हुआ…
क्या ऐसी उसकी आदत तो नहीं…. वो सभी से ऐसे ही बात करते हैं अगर आदत ही है तो भी ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं और ये भी नहीं कि हम उसे बदल देंगें.. इसका हल भी निकालेग़े solution एक ही दम से निकल जाएगा.. ऐसा भी नहीं… समय लगेगा
3. उसके लिए हमें उसकी rudness का जवाब rude होकर नहीं देना… हमे सभ्य रहना है conversation सही हो.. कोई drama नहीं करना.. drama ही तो हो जाता है जब सामने वाला बोले रुडली फिर हम भी वैसा ही बोले.. दूसरे जो लोग खडे होते हैं देख रहे होते हैं उन्हें ग़ोसिप का मसाला मिल जाता है… Resist करना है खुद को… और avoid करना है.. हमें एक लम्बी सांस लेकर खुद को शांत रखना है…
4. ऐसा शो नहीं होने देना कि आपको भी बहुत गुस्सा आ रहा है… खुद को normal दिखाना है… जैसा कि उससे eye contact नहीं रखना… अगर वो सामने दिख जाए तो खुद का ध्यान कहीं और कर लेना है और अगर बाय चांस सामने आ ही जाए तो हल्की सी smile देकर किसी बहाने से सामने से निकल जाना चाहिए..
और अगर बात करनी ही है सामना करना ही है तो सबके सामने नहीं या तो अगर दूसरा कोई कमरे मे है तो उन्हें बाहर जाने को बोल सकते हैं कि जरा दो मिनट बात करनी है या फिर आप उन्हें लेकर बाहर आ जाईए कि आप जरा आईए आपसे बात करनी है…
5. अगर जरुरत लगती है तो उनके फैमिली या दोस्त से बात की जा सकती है या इनसे सलाह ली जा सकती है पर अपनी dignity अपना गरिमा बनाए रखनी है…कई बार जब सामने वाला बहुत रुडली बात कर रहा हो और हम बहुत आराम से से Politely होकर बात करें तो उसमे बदलाव का सकते हैं… क्या हुआ सब ठीक तो है ना.. क्या बात आपको परेशान कर रही है.. क्या मैं आपकी कोई मदद कर सकता हूं…
पॉजिटिव रहना है… और उसी हिसाब से एक्ट करना है…
माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है हम तो अच्छे बने हमे किसने रोका है