How to Encourage Children – बच्चों को कैसे encourage करें – बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं – बच्चे जिस काम में अच्छे हैं जिस काम में उनका interest है या जो पैशन है उस काम के लिए उन्हें encourage करें..
How to Encourage Children – बच्चों को कैसे encourage करें – बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं
हर बच्चे में हर बच्चे में कोई न कोई god gift कोई न कोई स्किल होती ही है तो जरुरत इस बात की है उसे पहचान कर उसे encourage करें क्योकि आगे जाकर बढे होकर वही उसकी strength बनेगी पर अगर हम encourage ही नही करेंगें, उत्साहित नही करेंगें उसके साथ समय नही लगाएंगें उसे तो वो शौक खिलने से पहले ही दम तोड देगी…
इसलिए बहुत जरुरी है पेरेंटस के लिए कि जिस भी चीज में उन्हें बच्चे का शौक दिखे, वो बहुत सारी चीजे हो सकती हैं, वो पढाई हो सकती है वो खेल हो सकते हैं वो गाना हो सकता है वो आर्ट हो सकता है शौक को मारें नही बल्कि बढावा दे .. क्योकि वो भगवान का दिया उपहार है … शुरु से ही प्रोत्साहन करे और उसमे समय लगाएं…
टेलेंट पहचानने के बाद जरुरत इस बात की भी है कि टेलेंट को पहचान कर उसे प्रोमोट भी करें
अब बात आती है कि प्रोमोट करना किसलिए जरुरी है …
कितनी बार हम देखते है कि घर के ड्राईंग रुम में डेकोरेशन पीस की जगह ट्राफी, मैडल, certificate और शील्ड लगे होते हैं जोकि वाकई बहुत encouraging होते हैं.
जब घर पर मेहमान आते हैं तो पेरेंटस गर्व से दिखाते हैं कि ये देखिए मेरे बच्चे ने जीता है … इससे बच्चे का मनोबल बढता है और उसे मोटिवेशन भी मिलती है… तो क्या इतना काफी है या इसका सर्कल और बढना चाहिए बच्चे की उपलब्धि अगर ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगें सराहेगे तो निसंदेह उसे और ज्यादा encouragement मिलेगी…
ये कैसे करें – How to Encourage Children – बच्चों को स्मार्ट कैसे बनाएं
अगर हम कुछ साल पहले ये बात करते तो शायद बहुत कुछ सोचना पडता कि हमारे बच्चे के talent को कहां दिखाएं क्योकि न्यूज पेपर्स भी लिमिटिड होते थे… मुख्य शहरों से ही छपते थे और न्यूज चैनल मे देना अभी सम्भव नही होता था हां अगर कोई जानी मानी सेलीब्रेटी जाए तो कुछ खबर आ सकती थी.. पर हर जगह ऐसा हो ऐसा सम्भव ही नही था … पर अगर आज की बात करें तो आज समय बिल्कुल बदल गया है…
नेट हमारे लिए लेकर आया है अपार सम्भावनाएं यहां न केवल हम सीख सकते हैं बल्कि अपनी प्रतिभा को दिखा भी सकते हैं… !! नेट हमारे लिए एक वरदान हैैैै…
यही बात नेट के माध्यम से बताई जाएगी जैसे कि अपनी छोटी सी वेबसाईट बना कर पूरा पोर्टर्फोलियो उसमे दे सकते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं…
जैसे मान लीजिए एक बच्चा टेनिस में बहुत अच्छा है और उसे बहुत ट्राफी, मैडल, सेर्टीफिकेट और शील्ड मिले हुए हैं पेरेंटस उसकी वेबसाईट बना फोटो स्कैन करके, सर्टिफिकेट फोटो कापी करके डेट वाईज डाल सकते हैं कि कहां कहां क्या क्या उपलब्धि मिली और इतना ही नही जैसे जैसे और achievements होती जाए उसे अपडेट भी कर सकते हैं और किसी को बताना है कही admission के लिए documents कोई देखना चाह रहा है तो तो उस साईट का लिंक भी भेजा जा सकता है…
और अगर आपको इस बारे में कुछ जानकारी चाहिए कि किस तरह वेबसाईट या portfolio बनाया जा सकता है तो आप मुझे फेसबुक पर ग्रुप बनाया है वहां मैसेज कर सकते हैं या नीचे कमेंटस मे भी पूछ सकते हैं जरुरत है कि बच्चों के टेलेंट को पहचाना जाए और उसे पहचान दी जाए..