How to Find Out Your Skills and Abilities – खुद को कैसे जानें – अपनी प्रतिभा को कैसे पहचानें – एक विज्ञापन आता है कि कुछ खास है हम सभी में… हम अक्सर उसे गुनगुनाते भी हैं पर क्या महसूस भी किया है सोचा है कि कुछ खास वाकई में है … हमारे अंदर … कैसे पता लगाए कि हमारे अंदर क्या खास बात है इस बारे में पहले भी बताया था पर आप सब का इतना इंटस्ट देखा जानने का कि मैं दुबारा बता रही हूं
How to Find Out Your Skills and Abilities – खुद को कैसे जानें – अपनी प्रतिभा को कैसे पहचानें
चलिए, आज इसी के बारे में आपको 9 बातें बताती हूं कि कैसे पता लगाएं कि हम में क्या क्या बात खास है… बताने से पहले आप एक पैन पेपर भी ले लीजिए…
1. जिसमे आपको इंटरस्ट है सबसे पहले वो बातें लिखना शुरु कीजिए जिसमें आपको बहुत इंटरस्ट है… बहुत ज्यादा रुचि है शौक है मान लीजिए मुझे लिखने का शौक है, खाना बनाने का शौक है इस तरह का. ज्यादा से ज्यादा लिखें
अब दूसरी लिस्ट बनाईए जिसमे आप बहुत अच्छे हैं- लिखने में अच्छी हूं, घर की साफ सफाई में बहुत अच्छी हूं, बच्चों की केयरिंग में बहुत अच्छी हूं
फिर उसे शार्ट लिस्ट करिए … यानि जितना लिख सकते हैं लिखिए और फिर उसे शार्ट लिस्ट करते जाईए यानि एक दूसरे से तुलना करके उसे कम करते जाईए … जैसे मान लीजिए मुझे खाना बनाने और लिखने का बहुत शौक है पर अगर दोनों बाते सामने हों और मुझे एक चुनना हो तो मैं लिखना ही चूनूगी… आपने भी अपने शौक लिख कर उसे शार्ट लिस्ट करना है..इससे आपको पता लगेगा कि आप सबसे अच्छे किस में हैं…
2 . अपने बचपन को याद कीजिए कि क्या करना आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता था… यानि आपको खेलना या बैठ कर पढना, डांस क्लास अच्छी लगती थी कि क्राफ्ट की क्लास…अपने आपको टटोलना है
3 बात कीजिए… इतना सब होने के बाद भी आपके मन मे क्लीयर नही हो रहा कि नही समझ आ रहा तो कोई बात नही … अपनी फैमली से पूछिए अपने दोस्तों से बात कीजिए या तो आपके कुलिग है उनसे पूछिए या आपके आस पडोसमें जिनके साथ आपका ज्यादा उठना बैठना हो वो जरुर बता सकते हैं आपके बारे में…
4 अपनी achievement यानि उपलब्धियों की लिस्ट बनाईए जो भी चाहे छोटी से छोटी हो. उसे आप हाई लाईट कर सकते हैं बता सकते हैं मान लीजिए आपको बेस्ट मॉनीटर का मैडल मिला था या… रेस में आप फर्स्ट आए थे…
5 ऐसा कौन सा विषय है जिसमें आप बिना बोर हुए 500 किताबे पढ सकते है… समय का पता ही न चले.. मान लीजिए मुझे प्रेरक कहानियां पढने का बहुत शौक है.
6. ऐसा क्या काम है जिसे आप बिना पैसे लिए कर सकते हो यानि आपको इतना पसंद है… इंटीरियर डेकोरेशन का शौक है.. फ्री में भी
7. या फिर मान लीजिए आपके पास बहुत पैसा है दिक्कत नही है किस काम में समय लगाओगे जिस काम में समय लगाना चाहेंगें.. सोशल वर्क, करियर काऊंसलिंग या महिला सशक्तिकरण या रक्तदान
8. क्या बात ऐसी है जो आपको motivate करती है आपको inspire करती है
9 . क्या बात आपको excite करती है आप जोश में आ जाते हैं…
शुभस्य शीघ्रम् मतलब की शुभ कार्य को जितनी जल्दी हो सके कर लेना चाहिए…
How to Find Out Your Skills and Abilities – खुद को कैसे जानें – अपनी प्रतिभा को कैसे पहचानें