How to Make Others Happy – दूसरों को खुश कैसे करें – How to Make People Happy – Monica Gupta – दूसरों को खुश कैसे रखें.. क्या हम किसी दूसरे कि खुश रख सकते है… क्या हम किसी दूसरे के चेहरे पर स्माईल ला सकते है… तो जवाब है हां .. ला सकते हैं… कैसे ?? देखिए बेशक बहुत सारी बातें हो सकती हैं पर मैं सिर्फ 5 बातें बताऊंगी और ये बातें एप्लाई करके आप किसी की भी जिंदगी में खुशी ला सकते हैं फिर चाहे वो बच्चा हो, बडा हो…
How to Make Others Happy – दूसरों को खुश कैसे करें –
स्माईल
तो सबसे पहले बात आती है जब कोई हमारे सामने हो तो स्माईल दीजिए…. इनका हाल चाल पूछिए.. एक हग भी दे सकते हैं.. ऐसे नही कि एक से हाथ मिला रहे हैं और देख दूसरे की तरफ रहें हैं.. ध्यान कही और है आई कॉण्टेक्ट भी बहुत जरुरी है..
फिर compliment दीजिए..
कि आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा या आपसे मिलकर हमेशा ही अच्छा लगता है आपमे कुछ बात है ऐसे कोई ओरा या पोजिटिविटी की आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है… एक बात जो ध्यान रखने वाली है वो ये कि जो हम बोल रहे हों वो बहुत honest हो.. ऐसा न हो कि हम आगे कुछ और पीछे कुछ फिर बहुत उल्टा पड जाएगा… अगर आप सोचते हैं कि honest compliment है तो ही दीजिए
उनको encourage कीजिए…
खुश रखने का खूबसूरत तरीका ये भी है कि दूसरे में जो भी खास बात है उस बात के लिए उन्हें encourage कीजिए… जैसे मान लीजिए एक लडकी ने राईटिंग शुरु की है तो उसे encourage कीजिए कि वो एक न एक दिन बहुत अच्छी राईटर बनेगी… किसी ने अपना नया बिजनेस करने का विचार बनाया है तो उसे एनकरेज कीजिए कि वो जरुर सफल होगा.. उनके मन में अगर कोई नेगेटिव विचार चल रहें हैं तो दूर कीजिए.. बहुत बार ऐसा होता है कि हमें पैसे की नही mentally support की जरुरत होती है… ऐसे भी हम किसी के दिल को जीत सकते हैं.. मैं हूं ना, चिंता मत करो… खुश कर सकते है..
समय दीजिए.. आज इस बात की बहुत कमी है… किसी के पास समय नही है तो समय दीजिए… बात कीजिए.. पूरी attention दीजिए.. पूरी रिस्पेक्ट दीजिए.. उनकी बात तसल्ल्ली से सुनिए.. जब कोई आपसे बात कर रहा है अपनी फीलिंग शेयर कर रहा है तो जरुरी है कि आप उसे पूरा response दे.. फिर देखिएगा कैसे उसके चेहरे पर स्माईल आएगी.. मिलन अनही हो पाता तो फोन करके बात कर सकते हैं. वीडियो कॉल कर सकते हैं
दूसरे को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ बनाईए
जैसा कि मान लीजिए आपका एक दोस्त है उसका जन्म दिन है तो अपने हाथ से कुछ बना कर ले जाईए.. कुछ भी जिसमे आप अच्छे हैं या फिर कोई कार्ड .. उसे खुशी होगी या फिर आप दूर रहते हैं पर आज कोई स्पेशल दिन है तो आप ऑनलाईन भी कुछ आर्डर कर सकते हैं बुके या केक कुछ भी जरुरत इस बात की है कि हमें उसके चेहरे पर स्माईल लानी हैं..
वैसे जब आप दूसरे के चेहरे पर स्माईल लाएगें तो आप महसूस करेंगें कि अरे आपके चेहरे पर भी स्माईल आ गई.. आप भी खुश हैं..
ख़ुशी के अपने-अपने मायने हैं जनाब
एक बच्चा गुब्बारा ख़रीद कर ख़ुश था
तो दूसरा उसे बेच कर….
खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही एक रास्ता है ।
ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे ज़िन्दगी जिया करते हैं. ख़ुशी उनको मिलती है जो दूसरों की ख़ुशी के लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं
ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है
How to Make Others Happy – दूसरों को खुश कैसे करें – How to Make People Happy – Monica Gupta