How to Make Your Wife Value You – पत्नी से कैसे पाएं सम्मान – Earn Respect from Wife – Monica Gupta – कुछ समय पहले एक वीडियो बनाई थी कि महिलाएं पति से कैसे पाएं सम्मान.. How to Make Your Husband Value You – पति से कैसे पाएं सम्मान – Respect from Husband – उस पर बहुत सारे कमेंटस और मैसेज आए कि इस पर भी एक वीडियो बनाए कि husbands पत्नी से कैसे पाएं सम्मान… husbands क्या करें कि पत्नी उनका सम्मान करें…
How to Make Your Wife Value You – पत्नी से कैसे पाएं सम्मान
तो आज इसी बारे में बात करती हूं वैसे मैंने कही पढा भी था कि सभी females अपने पति से प्यार की इच्छा रखती हैं जबकि males को अपनी पत्नी से respect की कामना करते हैं… अब वो respect कैसे मिले आज इसी बारे में मैं 11 बातें बता रही हूं…
- सबसे पहले तो इस बात की demand नही करनी चाहिए कि मुझे respect दो.. आदर देना हमारे भीतर से आता है जोर जबरदस्ती नही करवाया जा सकता… आप आवाज भी उंची करके बात करें, गाली गलौच भी करें , बात बात पर दबाते हैं तो यकीन मानिए कि आप गलत डायरेक्शन में जा रहे हैं.. इन बातों से आप दूरिया ही बढा रहे हैं
- न तो dominate करने की कोशिश करनी चाहिए और न ही criticize करने की… हर बात पर अपनी चलाना और हर बात पर नुक्स निकालने से भी सम्मान की उम्मीद नही रखनी चाहिए
- सम्मान पापा है तो आराम से बात करनी चाहिए gentle language बोलनी चाहिए और समय समय पर appreciate प्रशंसा भी करनी चाहिए कोई बात अच्छी लगी तो सराहना भी करनी चाहिए..
- समय दीजिए.. married life में समय की बहुत वेल्यू है.. quantity नही बल्कि quality आप सोच रहे हैं कि दो घंटे चार घंटे रहते ही है साथ में पर वो नही समय दीजिए बेशक समय थोडा ही हो पर वो उनका हो… ये नही कि अगर आप उसे प्यार करते हैं तो – उसे खास महसूस करवाईए, चेहरे पर स्माईल लाईए
- कोई decision लेने से पहले जरुर सलाह लें. ये नही हो कि उन्हें पता ही न हो.. घर के हर छोटे बडे decision में उनकी सहभागिता होनी जरुरी है.. यानि उनको बताईए कि मैं ऐसा करने की सोच रहा हूं ये क्या सही है या नही…
6.घर के कामो में contribute करें.. छोटा मोटा काम खुद ही करें.. जैसे जानने के बाद तौलिया धूप में डाल दीजिए… बैठ कर हर बात में आर्डर चलाने के खुद ही काम कर लीजिए.. जैसे की पानी ही पीना है दस मिनट से आवाज लगा रहा हूं पानी पीना हि.. तो खुद ले लीजिए… और कुछ कामो का जिम्मा यानि responsibility ले एक पिता या पति होने के नाते.. जैसे अपने बच्चे से कुछ देर जरुर बात करनी हैं कि आज सारा दिन स्कूल में क्या हुआ.. या कॉलिज का दिन कैसा रहा.. पेरेट्स टीचर मीटिंग है तो जरुर जाईए..
- support कीजिए… वाईफ का कोई शौक है मान लीजिए उन्हें चित्रकारी का शौक है तो उसका support करे.. उनके टेलेंट बो बाहर लाने में कोशिश करें… मना मत कीजिए कि क्या है फलतू का काम है… किन चक्करों में पड गई… या आगे पढने का मन हो तो पूर सहयोग दीजिए… आप बोल रहे हैं कि हां पढ लो पर एक घंटा आप घर नही सम्भाल सकते… उसे आगे लाने मे स्पोर्ट करें
8.जो पत्नी को पसंद नही वो बातें न करें कई बार झगडे की वजह बनती है. बहुत देर देर तक दोस्तों के साथ रहना.. देर रात पार्टी करना, शराब पीना… बहुत बातें ऐसी होती हैं जो पत्नी को पसंद नही… और इसी बात में बहुत बार झगडा हो जाता है तो उसे कम कीजिए..
- जो वायदा किया commitment की उस पर खरा उतरें.. ऐसे नही कि अगले महीने हिल स्टेशन चलेगें फिर .. अरे नही जा सकते.. आफिस में जरुरी काम आ गया.. घर में एसी की बहुत जरुरत है और हर बार बोलते हैं कि इस गर्मी जरुर लगवा दूंग आप नही लगवाते..
- ईमानदार रहें.. चीटिंग न करें – शक न होने दें. पत्नी का प्यार पान अहि तो ईमानदार रहना ही होगा.. झूठ बोलना, चीटिंग करना शक को जन्म देता है और जहां शक आ गया… वही सम्मान खत्म
- रिस्पेक्ट दें सामने या पीठ पीछे – पत्नी को पूरा आदर मान दीजिए.. चाहे सामने हो या पीठ पीछे.. और सिर्फ उन्हें ही नही उसके परिवार को भी अपना समझना है.. उनके मम्मी पापा को अपने मम्मी पापा समझना है.. give and take वाली भावना होती है ना जो देंगें वही मिलेगा भी…
अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो अहसानो से नही अहसासो से बने होते हैं
जरा सा तुम बदल जाते, जरा सा हम बदल जाते,
मुमकिन था शायद ये रिश्ते किसी साँचे में ढल जाते…!
हर रिश्ते में हुआ करते हैं अहसास कुछ ख़ास,
कोई कह नहीं पाता है, तो कोई समझ नहीं पाता.
How to Make Your Wife Value You – पत्नी से कैसे पाएं सम्मान – Earn Respect from Wife – Monica Gupta