How to Raise Good Children – कैसे बनाएं बच्चों को अच्छा इंसान – Role of Parents – How to help your child grow up as a good human being ? हम बात करते हैं समाज में बहुत बुराई बढ गई.. सब गलत और बुरा हो रहा है पर हम बच्चों को कितना अच्छा बने रहने के लिए सीखाते हैं… कल शाम को एक बच्चा और एक महिला सामने से बाते करते हुए जा रहे थे.. बच्चा 10 – 12 साल से ज्यादा का लग रहा था वो किसी का नाम ले कर बोल रहा था कि मम्मी जब मैं cheating कर रहा था तो मॉनिटर ने मेरी कॉपी खींच ली और शिकायत टीचर से लगा दी तो मम्मी ने बोला पागल है वो .. न खुद नकल करता न दूसरे को नकल करने देता ..
How to Raise Good Children – कैसे बनाएं बच्चों को अच्छा इंसान
बस यही बात है…
हम चाहते हैं कि समाज अच्छा बने पर हम अच्छा बनाने में पहल नही करते… खुद कदम नही उठाते…
बच्चों की सही परवरिश में पेरेंटस का बहुत अहम रोल होता है.. एक बच्चा बडा होकर कैसा इंसान बनें ये उसकी नींव पर निर्भर करता है.. अच्छे संस्कारों दिए होंगें तो नींव भी मजबूत होगी.. नही तो… !! तो मन में बात ये आती है कि आज के समय में बच्चों की कैसे परवरिश करें.. How to raise kids in a tough समय में world – हर तरफ बुराई है नेगेटिविटी है कैसे अच्छा बनाएं…
तो कुछ बातों है जिनका ख्याल रखना होगा…
पहली बात तो पेरेंटस संयम रखें और खुद अच्छा बनें… खुद बच्चे को उकसाएगें कि तू भी मार… गाली गलौच से बात करेंगें.. या स्कूल में कभी नकल मारने की बात होगी कि सभी कर रहे हैं तो तू भी कर ले.. ये सही नही है… भले ही दूसरे बच्चे गलत कर रहे हो… हमें भेडचाल का हिस्सा नही बनना.. हमें खुद अच्छा रह कर बच्चे को अच्छा बनना सीखाना है… अपमी गलती की माफी मांग लेना.
Gratitude का attitude हो ये सीखाना चाहिए..
हमेशा दयालु हो और दूसरे की मदद के लिए आगे आए… चाहे घर हो या बाहर…स्कूल में हैं तो सिर्फ टीचर से ही नही बल्कि चौकीदार से, बस driver से respect से बात करनी है या जिस पार्क में जाते हो वहां माली ले friendly और grateful होंकर बात करनी है.. ..और अगर घर पर हैं तो काम वाली बाई से भी आदर से बात करनी है… तू तडाक करने नही बोलना…
आत्म सम्मान हर किसी का होता है और हम वो सम्मान दें ये बात सीखानी चाहिए..
बच्चे को अच्छा बनाने के लिए अलग अलग तरह से मौका देना चाहिए..
मान लीजिए बच्चे का एक दोस्त बीमार था इसलिए स्कूल नही गया और जब वो बच्चे के पास आता है ये पूछने की स्कूल में क्या करवाया तो बच्चा उसकी हैल्प करे… खाना खाने से पहले या सोने से पहले या सुबह उठने के बाद भगवान को थक्यू बोले…
बच्चे को समय समय पर EMPATHY समानुभूति के बारे में समझाए…
कि अगर हम किसी के साथ गलत करेगें तो उसे भी वैसा ही दुख होगा… कोई बुरा करता है हमें अच्छा नही लगता तो दूसरे को भी वैसा ही लगता है… एक जैसी फीलिंग्स होती है
Misbehav करे तो उसे सुधारना चाहिए..
मान लीजिए स्कूल में झगडा हो गया या घर भाई बहन की लडाई हो गई तो.. चलो माफी मागों…
Say sorry.. कभी हाथ नही उठाते.. चाहिए बडा हो या छोटा… बिल्कुल भी नही… आपको अच्छा इंसान बने रहना है भले ही कोई ऐसा करे या न करे… भाई हो या बहन सामान रुप से आदर करना है..
घर पर एक जॉर बना दीजिए.. उसमे कुछ पर्चियां बना कर रख लीजिए… और बच्चे से वो उठाने को बोलिए उसमे कुछ ऐसा लिखा हो जिससे वो सॉरी भी बोल दे.. तनाव भी कम हो और चेहरे पर स्माईल भी आ जाए…
स्कूल में भी टीचर को बोलिए कि इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा अच्छे बच्चों की संगत में रहे…
घर पर पालतू रख कर बच्चे को वेल्यू सीखाई जा सकती है.. या फिर पेड पौधो को पानी देकर उन्हें प्यार की भाषा सीखाई जा सकती है..
अच्छे लोगो की जीवनी जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है.. उनके बारे में बताए या वीडियो के माध्यम से दिखाएं ताकि बच्चों का मनोबल बढे..
कि देखो उन्हें बचपन मे कितना तंग करते थे पर उन्होनें सच्चाई और अच्छाई का रास्ता नही छोडा इसलिए आज उनकी ईमानदारी से हमें कितना कुछ सीखने को मिलता है… हमें भी सच्चे और ईमानदार बने रहना है..
इसका मतलब ये भी नही है कि हम डरपोक हो गए या सामना नही कर सकते.. हम सामना करते हैं पर हमारा तरीका अलग है.. हर बार मार पिटाई ही हल नही होता हर बात का… इग्नोर करके चुप रह कर भी बहुत मसले सुलझाए जा सकते हैं.. यही बात तो सीखानी है.. बात बात पर लडाई झगडा, गाली गलौच कहां तक सही है..
ये बात बचपन से ही सीखाएंगें तभी बडे होकर वो अच्छा इंसान बनेगा… बच्चे को पूरा समय दीजिए.. उनके पास बहुत सारे प्रश्न हैं सभी को सुनिए और जवाब दीजिए…
माना बुरी है दुनिया हर तरफ धोखा है हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है..
How to Raise Good Children – कैसे बनाएं बच्चों को अच्छा इंसान – Role of Parents