How to Share Your Message with the World
Most Powerful way to reach out the World..
मैं बहुत समय से आपसे एक मैसेज, एक बात share करना चाह रही थी. आज मौका मिला है तो शेयर कर रही हूं और इस confidence के साथ share कर रही हूं कि इसे पढकर आपको भी बहुत फायदा हो सकता है.
मैसेज की अगर बात करें तो मैसेज भेजने की परम्परा सदियों से चली आ रही है…
एक समय था जब हम अपना मैसेज समुद्री लहरों में बोतल मे पर्ची डाल कर भेजा करते थे… तो कभी ड्रम बजा कर संकेत भेजा करते ताकि दूसरा पक्ष सचेत हो जाए तो कभी कबूतर संदेश भेजने का जरिया बने, फिर जमाना आया पोस्ट मैन का, टेलिफोन का और telegraph का और आज टेलोफोन बन गया है mobile और जहां इंटरनेट ने हमारे दिलों में अलग जगह बना ली है वही social media हमारे दिलो दिमाग पर पूरी तरह से छा गया है ह हा हा …दो दो चार चार घंटे हम इसी में जुटे रहते हैं और हैरानी इस बात की है कि समय का पता ही नही चलता
लेकिन क्या आपको पता है कि इसके through भी हमारी पहुंच limited circle तक ही है. अरे हैरान नही होईए .. मैं बताती हूं कैसे… वो ऐसे की मान लीजिए कि हम किसी भी सोशल नेटवर्किंग साईट पर जैसाकि फेसबुक पर कुछ पोस्ट कर रहे हैं कोई मैसेज लिख रहे हैं तो हमारे मैसेज वही देख पाएगें ना जोकि हमारे सर्कल में हैं या फिर दोस्तों के दोस्त देख पाएगें हमारी पोस्ट या हमारा मैसेज …. तो ये limited circle ही हुआ ना और अगर हम अपनी बात इस सर्कल से बाहर सभी तक पहुंचाना चाहें तो क्या तरीका हो ?? क्या वाकई ऐसा तरीका है जिससे हम अपनी बात पूरी दुनिया तक पहुंचा सकें ??
तो आपको जानकर खुशी होगी कि आज possible है और ये सम्भव है…
ब्लॉग के माध्यम से…..
आपके अपने, ब्लॉग के माध्यम से. इससे आप अपने सर्कल का अंदाजा भी नही लगा सकते …आपका सर्कल unlimited होगा और आप हजारों नही बल्कि लाखों करोडों लोगो तक अपना मैसेज convey कर पाएगें …
अक्सर ब्लॉग के बारे में हमे जानकारी का अभाव रहता है और इसके ढेरों फायदे हम जान ही नही पाते तो आईए आज आपको मैं, जितना मैने पढा और जाना कि ब्लॉग क्या है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दूंगी
ब्लॉग क्या है – ब्लॉग कैसे बनाएं – ब्लॉग से कमाई
वैसे SetUpMyBlog ब्लॉग बनाने की दिशा में बहुत सार्थक कार्य कर रही है
और अगर ब्लॉग को लेकर आपके मन मे कोई भी, किसी भी तरह का प्रश्न हो तो जरुर पूछिएगा …
ऊपर दिए लिंक पर जाकर क्लिक करके और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं… या फिर मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं
ब्लॉग के बारे में अगली पोस्ट में …
शेष फिर …
How to Share Your Message with the World