How to Study during Exams Days – परीक्षा के दिनों में कैसे पढ़ें – How to Focus on Studying in Hindi – परीक्षा के दिनों में हम कैसे हैं यानि क्या हम पढते समय वाकई present रहते हैं या पढते समय absent यानि दिमाग कहीं ओर और हम कहीं और … कितना ध्यान लगाते हैं हम पढाई में Are we really present during studies …
How to Study during Exams Days – परीक्षा के दिनों में कैसे पढ़ें
कल एक जानकार के घर गई उनके बेटे के Exams शुरु होने वाले हैं तो मैं All the best बोलने गई तो देखा कि एक कमरे में रेडियों चल रहा है दूसरे कमरे मे खूब जोर से tv और बाहर पडोस के बच्चे खेलते हुए खूब शोर कर रहे थे और वो मजे से पढ रहा था…
थोडी देर बाद जब वो पढाई करके बाहर आया तो मैने उससे पूछा कि इतना शोर हो रहा था आप कैसे पढ रहे थे… इस पर वो बोला शोर ?? मुझे तो सुनाई नही दिया और relax करने के लिए वीडियो गेम खेलने लगा…
परीक्षा के दिनों में हम कैसे हैं
उसकी मम्मी ने बताया कि जब ये पढ रहा होता है तो बस पढ रहा होता है इसे कोई शोर शराबा सुनाई नही देता … बहुत अच्छा लगा सुन कर क्योकि अगर अपने aim को पाना हो तो बहरा बनना पडता है बहरा यानि अनसुना करना पडता है मैने कही पढा भी था कि कुछ लोग एक पहाड पर चढ रहे थे
तभी नीचे से आवाजें आने लगी … बहुत मुश्किल है … यहां आज तक कोई नही चढ पाया … नीचे उतर जाओ … देखते ही देखते बहुत लोग नीचे उतर गए … सिर्फ एक बचा और वो पहाडी पार कर गया…
जब नीचे आया तो उसने बोला कि उसने सुना ही नही उसका ध्यान बस पहाडी की चोटी पर ही लगा हुआ था … तो अगर हमें अपने लक्ष्य तक पहुचना है तो अनसुना करना पडेगा … और जुटे रहना पडेगा … तो आप भी जुटे रहिए वैसे हम हर उस काम को कर सकते हैं जिसे वाकई हम करना चाहते है …
How to Study during Exams Days – परीक्षा के दिनों में कैसे पढ़ें – How to Focus on Studying in Hindi