How to Utilize Free Time – खाली समय में क्या करें महिलाएं – Things To Do in Free Time – Monica Gupta – खाली समय को कैसे utilize करें housewife.. कुछ आरम्भ करने के लिए आपका महान होना जरुरी नहीं लेकिन महान होने के लिए कुछ आरम्भ करना बहुत जरुरी है – जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले, पहले मौके को हाथ से ना जाने देंं – जो महिलाएं काम पर जाती है उनके पास तो बेशक, समय नहीं होता पर ये सारा दिन घर पर रहती हैं उनके पास अक्सर दिन का कुछ समय जरुर होता है जैसे मान लीजिए बच्चा स्कूल जाता है या कॉलिज जाता है तब कुछ समय होता है बच्चा पढने के लिए दूसरे शहर में है तो समय है या बच्चे बडे हो गए और नौकरी के लिए बाहर चले गए तो भी समय होता है तो ऐसे खाली समय को कैसे utilize करें… ये वो खाली समय होता है जब वो ज्यादा समय टीवी देखने में लगाती है या फोन पर गप्पे मारने में लगाती हैं या फिर सारा दिन ओंन लाईन तो रहती है पर कुछ क्रिएटिव नहीं होता तो क्या करें ??
How to Utilize Free Time – खाली समय में क्या करें महिलाएं –
1 अपने interests Explore कीजिए… skills Explore कीजिए… जो काम आपको करना अच्छा लगता था… ये आपको खुद ही सर्च करना होगा..
2 give back दीजिए .. क्या ?/ जो आपने अभी तक सीखा है.. बहुत सी ऐसी बाते हैं जो आपने सीखी है तो अपने आसपास किसी को सीखाना चाहें तो जरुर सीखाईए.. देने का सुख सब सुखों से बढ कर होता है.. जैसे मान लीजिए आपके घर में काम वाली बाई या माली आते हैं उनके घर में बच्चा है उसे कुछ समय पढाईए… या किसी को कुकिंग सीखानी है या जो भी आपको आता है
3 किसी एन जी ओ के साथ मिलकर कर भी as a volunteer काम कर सकती है.. अलग अलग अभियानों का हिस्सा बन सकती है और अपने एरिया में जागरुकता ला सकती हैं
4 अपना ख्याल रख सकती हैं. ये भी बहुत बड़ा काम है. अपनी हैल्थ का ख्याल अपने खानपान का ख्याल… सुबह कसरत.. मैडीटेशन कर सकती है और खुद से वायदा कर सकती हैं कि मैंनें हर रोज कुछ नया कुछ अच्छा करना है..
5 खाली समय होता है तो अपने रिश्ते निभा सकती हैं.. आजक्ल समय ही नहीं होता किसी के पास.. अगर हमारे पास समय है तो फोन करके या अगर उसी शहर में हैं तो मिलकर रिश्ते बना भी सकती हैं और निभा भी सकती हैं..
6 अपने finances का हिसाब किताब रख सकती हैं पैसा कितना है कहां खर्च करना है कैसे बचाना है इसकी प्लानिंग भी बहुत फायदेमंद रह सकती है.. सूझबूझ से खर्चा करेगी या बचत करेंगी तो भी एक तरह से आपकी ये इनकम ही होगी…
7 Brain game जितना हो सके उतना खेलिए.. दिमाग की exercise करवाते रहिए..भले ही उसके addicted हो जाईए.. इससे दिमाग बहुत एक्टिव और स्मार्ट बनता है..अक्सर हम बहुत टाईम टीवी देखने में या फेसबुक पर इसके उसके कमेंटस देखने में करते हैं इससे दिमाग ही खराब होता है इससे अच्छा है कि अखबार पढिए.. ताकि हमारी जनरल नॉलिज तो बढे.. Read to improve yourself
8 अब बात फेसबुक या ट्विटर की चली ही है तो मेरा अगला पोईंट है नेट आज की तारीख में किसी वरदान से कम नहीं… आज हमे जो भी कुछ सर्च करना है सर्च लिया और हमारे सामने अनगिनत रिजल्टस होगें… और अगर कुछ भी नहीं आता पर सीखने की इच्छा है तो भी नेट पर सर्च कीजिए और सीखिए… इसीलिए मैं कह रही हूं कि ये आज की तारीख में हमारे लिए वरदान से कम नहीं…
9 फिर बात आती है कि परिवार की केयर कीजिए समय दीजिए, उनकी पसंद की नई नई चीजे बनाईए, सीखिए.. मान लीजिए बच्चे का कोई कॉम्पीटिश है कुछ क्राफ्ट का बनाना है तो .. सीखिए…कोई पाठ लर्न नहीं हो रहा तो खुद देखिए और फिर बच्चो को बताईए…
ये तो थी कुछ बातें… वैसे हम खुद को कुछ ऐसे भी बिजी रख सकते हैं कि इनकम भी हो जैसा कि टयूशन करके, पार्लर चला कर, डे केयर शुरु करके… ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप के अंदर क्या स्किल है.. वैसे इस बारे में मैंने वीडियो भी बनाई हुई है कैसे पहचाने अपने अंदर की स्किल.. लिंक नीचे दे रही हूं… वैसे आप बताईए आप क्या सोचते हैं इस बारे में…समय वेस्ट मत कीजिए.. खुद को मोटिवेट कीजिए
कुछ आरम्भ करने के लिए आपका महान होना जरुरी नहीं लेकिन महान होने के लिए कुछ आरम्भ करना बहुत जरुरी है – जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले, पहले मौके को हाथ से ना जाने दे ।
बेहतर काम न करने की वजह या वक्त न होने का बहाना मत बनाइयें, आपका दिन भी २4 घंटे का ही होता है और सफल लोगो का भी।