पति पत्नी का रिश्ता
Husband & Wife का relation नाजुक और खूबसूरत धागे मे पिरोया हुआ होता है उसे अपनी ईगों से शक के दायरे से दूर रख कर प्यार से सहेजना चाहिए…
कही पढी कि एक परिवार के बुजुर्ग अपनी 65वी विवाह की सालगिरह मना रहे थे. जब उनसे पूछा कि इतने साल बीत गए. किसी बात पर कोई अफसोस है ?? तो बुजुर्ग महिला ने बहुत सधे हुए लहजे मे जवाब दिया कि अफसोस इस बात का हमेशा रहेगा कि कुछ समय और पहले मिले होते तो हम दोनो ज्यादा वक्त गुजार पाते और यह बात सुन कर बुजुर्ग व्यक्ति की आखें भर आई.
और यकीनन इसे पढ कर मेरी आखें… सच, दिल को छू गई यह बात आज के समय मे, अगर हम भी अपने बडे बुजुर्गो को चाहे वो माता पिता हो , दादा दादी हो या नाना नानी… ये सब एक दूसरे पर कितना निर्भर रहते हैं और एक दूसरे का कितना ख्याल रखते हैं… ये रिश्ता होता ही ऐसा है बेशक,हम हंसी मजाक मे एक दूसरे पर कितना भी व्यग्य या कटाक्ष क्यो न कर ले … पर पति पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं और हमेशा रहेंगें..