Importance of Daily Routine for Children – क्यों जरूरी है बच्चों की दिनचर्या – Monica Gupta – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta Videos – Parenting Tips in Hindi – Set Daily Routine for Children जैसे हम बडे लोगो का रुटीन होता है वैसे ही बच्चे का भी रुटीन होना चाहिए… आप सोच रहे होंगें कि बच्चे का.. ?? अरे किसलिए.. बच्चे का अगर रुटीन होगा तो बहुत फायदा होगा… मैं आपको इसकी Importance बताती हूं…
Importance of Daily Routine for Children
1.सबसे पहले तो बच्चे का schedule बना होगा.. अगर हमारी रुटीन बनी होगी तो हमारी body clock उसी हिसाब से चलने लगेगी..
जैसी नींद का समय फिक्स होगा, खेलने का समय फिक्स होगा. समय फिक्स होगा तो उसी समय भूख लगेगी… इससे बच्चे का पूरे दिन एक दम Calm और relaxed behavior होगा..
2. Daily rituals भी बच्चों को सीखा पाएगें.. जैसा कि बच्चे को पता होगा सुबह उठ कर भगवान का नाम लेना है रात को सोने से पहले भगवान का नाम लेना है कई लोग जब शाम को बिजली जलाते हैं तो भगवान को याद करते हैं या खाना खाते समय ईश्वर का धन्यवाद देना है.. ये सब तभी सम्भव होगा जब हम अपनी डेली रुटीन बनाएंगें..
3 टाईम मैनेज करने की आदत – इससे फायदा ये भी होगा कि बच्चे में टाईम मैनेज करने की आदत हो जाएगी… healthy habits आएगी..जैसाकि उसे पता होगा कि कब और कितने बजे brush करना है कितने बजे कितने बजे खेलने जाना है कितने बजे दोपहर को सोना है… कितने बजे होमवर्क करना है…
- Self-discipline बनेंगें बच्चे… बार बार हम टोकेगें नही कि अब सो जाओ अब होमवर्क कर लो, कितनी देर तक खेलते रहोगे, घर आओ… क्योकि हमने रुटीन सेट कर दी बच्चों की…
- इससे बच्चों में confidence और independence आत्मनिर्भरता की भावना भी आएगी.. जब खुद काम करेंगें तो स्वाभाविक है कि confidence तो आएगा ही और खुद काम करने की भावना भी आएगी…
- घर में शांत माहौल रहेगा.. जैसा कि अरे पढ ले.. अरे खाना खा ले… सो जा.. सुबह स्कूल जाना है ऐसे ही हमारा दिन निकल जाता है और अगर हमने daily routine बना रखी होगी फिर तो बस वही दिखानी है ये देखो आपके सोने का टाईम ये खेलने का ये टीवी देखने का यानि कोई खिच खिच और झिक झिक नही..
- Bonds the family together इससे आपसी प्यार भी बढ जाता है जब झगडा नही होगा तो प्यार ही होगा… फिर बच्चे ज्यादा खुलेगें और अपनी बातें अपने शौक, सब सांझा कर सकेंगें..
- Household responsibilities – धीरे धीरे हम उन्हें कुछ घर के काम भी सौंप सकते हैं जैसा कि आप चिडिया को पानी दे दो.. या पौधों को पानी दे दो… छोटे मोटे काम जैसे कि किचन में मदद करवा दो… ऐसे कामों में मदद ले सकते हैं और अगर ये आदत बचपन से ही होगी फिर बडे होकर कभी दिक्कत नही आएगी… अक्सर हम बोलते हैं कि बच्चे मदद नही करवाते.. वो इसीलिए नही करवाते कि हम कहते ही नही है…
9. बच्चों में ऐसी भावना आएगी कि उन्हें कोई उपलब्धि मिली है… accomplishment की भावना आएगी… जो रुटीन होगी उसे और जो काम होगा उसे जब बच्चे आराम से करेंगें और कोई डांट डपट नही होगी तो क्या होगा बच्चे में ऐसी भावना आएगी मानो उन्होने कुछ हासिल कर लिया हो…
आप ने किया क्या .. बस एक रुटीन ही तो सेट की है और इसके रिजल्ट इतने शानदार.. ये बाते बच्चे के लोग रन में बहुत काम आएगी इसलिए जरुरी है बच्चे की रुटीन सेट करना