Importance of Education for Teens – बच्चों के लिए पढ़ाई का महत्व – Why Study is Important for Teens आज मेरी बात Teens से…क्या वाकई पढ़ाई जरुरी होती है ?? पढ़ाई की महत्ता..
Importance of Education for Teens – बच्चों के लिए पढ़ाई का महत्व
जब पढ़ाई की बात आती है हमें नींद आनी शुरु हो जाती है या भूख लगनी शुरु हो जाती है पर जब मोबाइल करते हैं या फेसबुक करते हैं तो नींद भाग जाती है … भूख भी भाग जाती है …
क्या वाकई पढ़ाई बहुत बोरिंग होती है… क्या इसका कोई फायदा नही…
बताईए … क्या सोच रहे हैं … ?? चलिए मान लीजिए आपको पढ़ाई अच्छी नही लगती … और एक दिन आप सुबह उठते हो और आपके पेरेंटस कुछ नही कहते … आप पढ़ाई करो , स्कूल जाओ … आप अपनी मर्जी के मालिक हो … दो दिन चार दिन खूब धूमते हो खूब मस्ती करते हो … और फिर धीरे धीरे बोर होने लगते हो …
कोई आपको वेल्यू नही देता … आपके दोस्तों ने भी बात करना बंद कर दिया .. आपके छोटे भाई बहन अपनी कोई प्रोब्लम लेकर नही आते … क्योकि आपको आता ही नही कुछ … अब घर के काम के लिए आप रह गए हो … जरा सब्जी ले आओ , जरा ये कर दो जरा वो कर दो … अब क्या चल रहा है मन में पढ़ाई की याद आ रही है ना …
इसकी वेल्यू पता लग रही है ना… तो वेल्यू तो है ही
जहां तक मेरा विचार है .1 % भी पढ़ाई का नुकसान नही है … पढ़ाई के तो बहुत फायदे ही फायदे हैं
चलिए मैं बताती हूं आपको 7 बातें…
1 विद्यां ददाति विनयं
विद्यां से विनय आता है और विनय से योग्यता और योग्यता से धन, धन से धर्म, और धर्म से सुख प्राप्त होता है …
देखिए एक काम किया और कितनी सारी चीजे होती चली गईं Make us human हमें अच्छा इंसान बनाती है पढ़ाई … शिक्षा हमें इंसान बनाती है… आमतौर पर जो लोग चोरी चकारी करते हैं वो आपने देखा होगा कि अनपढ ही होते हैं
2. Confident बनाती है पढ़ाई हमें
पढ़ाई हमें confident बनाती है कि अगर हम पढे लिखे हैं तो हम बात करने में झिझकते नही … हमे इतना ज्ञान होता है हम बात कर सके… discussion कर सकें … अगर पढे लिखे नही होंगें तो जहां कुछ लोग बात कर रहे होंगें हम चुप खडे पढना नही आता बैंक गए हैं कह रहे हैं भाई ये भर दो क्या लिखा है बता दो ..
3.पढ़ाई हमें आत्मनिर्भर भी बनाती है…
अगर हमे अच्छी शिक्षा ली है तो हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं हम अपना काम भी शुरु कर सकते हैं.. किसी को देखने की किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नही…
4 हमारी जिंदगी में खुशी लाती है
बिना पढ़ाई के शिक्षा के जीवन बेकार है. अगर अच्छी तरह पढ़ाई करेंगें तो अच्छी नौकरी मिलेगी. हमारी समाज में इज्जत बनेगी .. नही तो कोई नही पूछेगा …
5 Turns your dreams into reality – पढ़ाई हमारे सपनो को सच बनाती है
… जब हम पढते हैं तो हमारे मन मे कुछ न कुछ जरुर होता है चाहे हम हीरो बनना चाहें , टीचर बनना चाहे, पुलिस आफिर डाक्टर कुछ बनना चाहे तो पढाई से ही बना जा सकता है कि हम ये बनें वो बनें और अगर हमने दिल लगा कर पढ़ाई की तो यकीनन हम कुछ न कुछ जरुर पा सकते हैं इसलिए हमारे सपनो को पूरा करने में मदद करती है हमारी शिक्षा..
6 कोई बुदू नही बना सकता
Education produces good citizens – अच्छे नागरिक बनते हैं शिक्षा से
चलिए मैं आपको एक बात बताती हूं.. कुछ समय पहले हमारे घर काम करने वाली लेट आई जब पूछा तो बोली कि तबियत ठीक नही थी दवाई लेने गई थी फिर उसने मुझे दवाई दिखाई जब मैंनें दवाई देखी तो वो दवाई पुरानी थी यानि एक्पायरी .. मैंने उसे बोला कि तुरंत दवा बदल कर लाओ और दुकानदार को भी गुस्सा करना … वो बेचारी चुपचाप किसलिए चली गई [पता है .. क्योकि वो अनपढ थी और दुकान दार ने उसका फायदा उठाया.
ऐसे ही एक बार और हुआ कि स्कीम थी … एक के साथ एक फ्री पर उसे पता ही नही था … बाद मे बताया तब दुबारा दुकान पर गई …
तो हुआ न नुकसान अनपढ होने का कोई भी बुदू बना सकता
7. दुनिया को अच्छी और रहने लायक जगह बनाती है पढ़ाई
मान लीजिए आप ऐसी जगह रहते हैं जहां सारे अनपढ लोग है … न नहाना , न खाने का तरीका न बात करने का सलीका.. ये इस वजह से है कि वो सब अनपढ हैं … कोई नियन नही कोई कानून नही है वहां .. वहीं आप ऐसी जगह रहते हैं जहां सब पढे लिखे समझदार लोग है आराम से बात करते हैं … तो कौन सी जगह रहने लायक हुई .. वही जहां सब पढे लिखें है… मिलजुल कर प्यार से रहते हैं
तो पढ़ाई को बनाईए अपना पैशन
और भी जाने कितने फायदे हैं हमें जिंदगी में कुछ न कुछ तो जरुर एचीव करना है … है ना … अगर वाकई करना है तो जुट जाईए पढाई में और कुछ बन कर दिखाईए और दूसरों को Educate करें पढाई की महत्ता को दूसरों के साथ भी शेयर कीजिए उन्हें समझाईए …
Importance of Education for Teens – बच्चों के लिए पढ़ाई का महत्व