Importance of Mothers in Life – उसको नही देखा हमने मगर .. पर उसकी जरुरत क्या होगी … ए मां तेरी सूरत से अलग … कल एक जानकार के घर गई तो उसके बच्चे घर घर खेल रहे थे … एक बेटी मम्मी की चुन्नी की साडी बना रखी थी और मम्मी की हाई हील पहन रखी थी lipstick, हाथ में mobile और पर्स लटका हुआ था और उसका छोटा भाई उसका बेटा बना हुआ था और डांट रही थी कि सारा दिन खेलते रहते हो पढाई का नामोशिना नही पता नही क्या करोगे बडा होकर … मुझे हंसी आ गई क्योकि एक्टिंग बहुत ही अच्छी कर रही थी..
Importance of Mothers in Life
थोडी देर में लंच भी लग गया और लंच करने के बाद आईस्क्रीम सर्व की तो बच्चो को बहुत पसंद आई उन्होने दो बार फरमाईश कर दी और मेरी सहेली ने तुरंत अपने हिस्से की आईस्क्रीम भी उन्हें दे दी और जब मैने उसकी तरफ देख तो खो खो खांसी करती हुई बोली आज गला कुछ ठीक नही …
Importance of Mothers in Life
मुझे याद आई अपनी बचपन की एक बात जब मम्मी अपना खाना हमें दिया करती थी तो मैं हमेशा सोचती जब मैं बडी हो जाऊंगी मम्मी बन जाऊंगी तो मैं अपनी आईस्क्रीम या राजमा चावल जो मेरे फेवरेट थे किसी को नही दूंगी … फ्रिज में छिपा कर रख दूंगी या किचन में … पर मम्मी बनने के बाद … बताने की जरुरत नही …
सभी को पता है … ऐसी ही होती हैं मम्मियां… बच्चों ने खाया तो ऑटोमैटिक है मां का पेट खुद ब खुद भर गया …
एक गाना है उसको नही देखा हमने मगर .. पर उसकी जरुरत क्या होगी … ए मां तेरी सूरत से अलग …
Importance of Mothers in Life