Jai Rakhdata
हरियाणा के जिला रोहतक मे आईएसबीटीआई, जिला रैड क्रास सोसाईटी और ब्लड बैंक पीजीआईएमएस ने मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया. यह आयोजन 27.1.2013 को किया गया.
इसमे रक्तदाता, कैम्प आयोजको के साथ साथ जिले की आशा वर्क्स, स्वय सहायता समूह, साक्षरता समूह,पंचायती राज संस्थाए, युवा क्लब, शिक्षण संस्थान व अन्य गण मान्य लोगो ने आदि ने बढ चढ कर हिस्सा लिया.
इस सम्मेलन में महिलाओ की संख्या 90% थी और खुशी की बात तो यह हुई कि सभी महिलाए यह जानने के लिए जागरुक थी कि खून की कमी यानि एनीमिया को कैसे दूर कर सकते हैं और किस तरह का खान पान किया जाए ताकि महिलाए जो अक्सर पीछे रह जाती है वो रक्तदान के क्षेत्र मे बराबर की भूमिका निभा पाए. मेरा भी प्रयास रहा कि महिलाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकूं.
कार्यक्रम का उदधाट्न श्री एस.एस. सागंवान ( वाईस चांसलर) ने किया और डाक्टर युद्बीर सिह ख्यालिया(राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएसबीटीआई ने रक्तदाताओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. सभी आए महिला व पुरुष रक्तदान के प्रति नया जोश और जज्बा ले कर गए.
Jai Rakhdata जय रक्तदाता
रक्तदान है महादान !!!