Brain Games for Kids – Keep Your Kids Brain Sharp – Brain Games for Kids in Hindi – कल मैं अपनी एक जानकार के घर गई हुई थी. कुछ दिन पहले उसकी तबियत खराब हो गई थी तो अस्पताल भी रहना पडा था.. अब वो वापिस आ गई थी तो जब मैं मिलने गई तो उनका बेटा 5 साल का होगा .. वो मेरे पास आया और बोला अपनी आखें दिखाओ… अपनी जीभ दिखाओ.. मुझे पहले तो हैरानी हुई पर उसके हाथ में छोटा सा स्ठेतोस्कोप और इंजेक्शन देख कर मैंने उसे दिखा दिया.. बोला आपको आराम करना चाहिए… और झूठ मूठ की दवाई दी… मैंने भी कहा डाक्टर साहब आपकी फीस… और एक चॉकलेट निकाल कर मैंने उसे दे दी… वो भी खुश होकर चला गया..
Brain Games for Kids – Keep Your Kids Brain Sharp –
तब मेरी जानकार ने बताया कि जिन दिनों वो होस्पिटल में थी… उन दिनों ये भी ज्यादा रहता था… तो वो सब देखता था.. बस तभी इसे डाक्टर डाक्टर सेट खरीद कर दिया…
वैसे जब हम बात करते हैं कि बच्चे का ब्रेन कैसे शार्प करें तो अगर कुछ प्रैक्टिकल चीजे की जाए तो बच्चा बहुत जल्दी सीखता है.. चलिए आज बात करते हैं और कैसे शार्प किया जा सकता है छोटे बच्चे के ब्रेन को…
ये तो डाक्टर डाक्टर है टीचर टीचर खेल कर भी बच्चे को पढाया जा सकता है..
कई बार बच्चे को पढाने के लिए खुद स्टूडेंट बन जाते हैं पेरेंटस.. बच्चे सीखाते सीखाते खुद सीख जाते हैं…
घर घर भी खेलते है.. मेहमान बन कर आते हैं बच्चे उन्हे अटेंन्ड करते हैं ऐसे भी बच्चो को प्रैक्टकली सीखा सकते हैं..
फलों को सब्जी फूल पौधो को को बजाय फोटो दिखा कर असल में दिखाएं तो बच्चे जल्दी सीखते हैं. बहुत लोग जू जाकर बच्चों को जानवर दिखाते है..
इसके इलावा ब्रेन गेम खिला कर भी बच्चों के माईंड को शार्प किया जा सकता है.. मैं आपको कुछ बहुत आसान से आईडियाज बताती हूं.. जब बच्चा लिखना सीख जाए तो आप क्या करिए कि एक सेनटेंस कोपी पर लिखिए और उसे हाथ में लेकर शीशे के सामने खडे हो जाईए बच्चे से पूछिए कि क्या लिखा है… कॉपी का नही दिखाना.. सिर्फ शीशे में देखना है.. कुछ कंटिग काट कर भी रख सकते है.. जोर देगा
वैसे इसके इलावा
आप एक मेज पर दस चीजे रखें बच्चे के खिलौने, कागज, कॉपी , अखबार, फोन , गिलास, चमच्च, बच्चे को कुछ नही बताना… बेशक रख कर आप उसकी एक फोटो भी ले लीजिए.. अब बच्चे को दिखाईए कि ध्यान से देखो… अब उसे उल्टा पुल्टा कर दो… अब बच्चे को बोलिए कि जैसे लगाया हुआ था वैसे ही लगाओ… फिर देखिए कि कैसे लगाता है…
इसी में दो तीन तरह के खेल खिला सकते हैं कि पहले दस चीजे रख दी… फिर एक गायब कर दी और पूछ्ना है कि क्या मिसिंग है…
एक गेम जोकि सदाबहार है शायद आप पेरेंटस भी बचपन में खेलते होंगें नम्बर काटने हैं एक से 10 तक नम्बर लिख लिए अब हम एक एक करके कोई भी नम्बर बताएगे और काटना है इसमे दो बाते ख्याल रखनी है कि पैन नही उठाना जहां से काटा है वही से आगे बढना है और दूसरा घर वापिस जाना है.. अगर एक लाईन दूसरी से मिल गई तो आऊट पर ना तो पैन को उठाना है और ना
ओब्स्टेकल गेम भी बहुत मजेदार रहती है कभी लग़डी टांग से चलना हैं कभी कूद कर चलना है कभी रेंग करना चलना है. ये हम घर पर भी तैयार कर सकते हैं या खुले भी भी.. जैसा मान लिजिए..
चार कुर्सी एक लाईन में रख दी कि ऊपर चढना है फिर नीचे तो तकिए रख दीजिए कि इन पर से उछलना है
आगे पेपर पैंसिल होगी उस पर ए बी सी पूरी लिखनी है या कुछ आपने बात लिखी है पहेली पूछी है टंग टवीस्टर बोलना है…
उसका आंसर देना है और फिर एक और ओब्स्टेकल है कि एक चमम्च है और उसमे अंडा या आलू है बिना गिराए चलना है और फिर जहां आपने एंड लिखा है
वहां रुक जाना है.. इसमे समय होगा… कि कितने समय में किया .. ये सब चीजे बच्चे को मैंटली और फिजिकली एक्टिव बनाती है…
ये ध्यान रखना चाहिए कि शार्प चीज न हो.. इसीलिए अगर घास में खेलेगें या घर पर ऐसी खेली जगह जहां कार्पेट होगा.. वो सही है..
गेम्स तो अंलीमिट्ड है पर समय लिमिटिड.. बाकि अगली बार बताऊंगी… फिलहाल आपके पास कोई ऐसी गेम्स हो जिससे बच्चा मैंटली और फिजिकली एक्टिव रहे जरुर बताईएगा..
Brain Games for Kids – Keep Your Kids Brain Sharp – Brain Games for Kids in Hindi – Monica Gupta