Living with In Laws – परिवार में कैसे रहें महिलाएं – How to Live with In Laws – Only for ladies- Tips for Women in Hindi – Monica Gupta Videos – Tips for Housewives – जब बात आती है कि परिवार में सास हैं ससुर है ननद हैं देवर हैं तो mission impossible लगने लगता है.. कि कैसे रहेंगें एक साथ.. अरे बाप रे! कुछ issues ऐसे उठ खडे होते हैं जिनसे अक्सर महिलाएं बहुत परेशान हो जाती हैं तो आज मैं ऐसे ही कुछ मुद्दे की और उनका हल क्या है ये बात कर रही हूं… फिर impossible नही mission possible लगने लगेगा…
Living with In Laws – परिवार में कैसे रहें महिलाएं –
अपनी सोच को बदलिए.. सबसे पहले तो अपनी नेगेटिव सोच को बाहर निकालिए…सास की छवि तेज तर्रार, ननद कान भरने वाली… देवर कुछ काम नही करता सारा काम मेरे पति ही करते है… ऐसे विचार… असल में,जो हमने अपने परिवार में या अन्य परिवार में देखा होता है कि सास खराब होती है.. ननद बहुत बुरी होती होती है… आदि आदि.. सारे ही खराब नही होते… बहुत लोग अच्छे भी होते हैं.. इस सोच को बदलना होगा और अपने घर के हिसाब से खुद को बदलना होगा.. तो सोच बदलनी चाहिए..
अपने लिए समय निकालिए – बहुत ladies का ये कहना होता है कि समय ही नही मिलता.. परिवार में सुबह से ही चकर धन्नी बन जाती है… नाश्ता बढता है तो लंच, क्या बनाएं लंच से free होते हैं तो शाम की चाय फिर dinner.. बस इसी में रह जाते हैं तो अगर इसी मे से खुद के लिए समय निकाल ले..
Balance बना कर चलना होगा.. परिवार के लिए समय और अपने लिए समय.. देखिए जब हम परिवार में रहते हैं तो कुछ काम तो मिल कर करते ही हैं नाश्ता आपने करवाना है लंच की तैयारी मेरे जिम्मे है… ऐसे में तनाव कम हो जाता है और अगर ये सम्भव ही नही तो टाईम मैनेज कर लीजिए… टाईम फिक्स होगा तो अपने लिए भी समय निकाल पाएगें
एक बात और देखने में आती है कि gossip एक दूसरे की बुराई बहुत की जाती है आमतौर पर बहू का कहना होता है कि सास और ननद या जेठानी मिलकर बुराई करती हैं.. तो ऐसे में Controversy नही पडना चाहिए. आपको मन बना लेना चाहिए कि कोई करे तो करता रहे पर आपने नही करनी.. क्योकि एक बार अगर आपने करनी शुरु कर दी तो इसकी आदत पड गई तो फिर मन मुटाव होने शुरु हो जाएगें.. तो खुद को इससे दूर कर लीजिए..
Comparison भी बहुत किया जाता है.. criticize किया जा जाता है… एक बहू का दूसरी बहू से ननद का बहू से तो ऐसे में criticism positively अगर खुद में वाकई कुछ कमी है तो उसे दूर कीजिए अगर ईगो है तो उसे भी बाहर कर दीजिए.. कई बार हो जाती है कि मैं तो इतना दहेज लाई जेठानी तो कुछ भी नही लाई… और अगर लगता है कि बार बार आलोचना करना तुलना करना आदत है तो एक कान से सुन कर दूसरे से निकाल दीजिए.. दिल से मत लगाईए…
फिर बात आती है पहनावे की… बहुत बार देखने मे आता है कि saree पहन कर घर का काम नही होता.. और सास कहती हैं साडी ही पहनो… तो इसके लिए शादी के समय जैसे और बातें पूछी जाती हैं तो इसे भी जरुर पूछिए.. और clear कीजिए transparent रहें और अगर आप नही पहन पा रही या घर का काम करने में दिक्कत है तो बात कर लीजिए..
बहुत बार आपने सामने बैठ कर बात करने से झग़डे सुलझ जाते हैं हम इधर उधर बात करते है बात बिगड जाती है.. वैसे तो आजकल सास भी बहुत मॉर्डन हो गई है… प्लाजो पहन कर धूमती है..
आप उन्हें भी बोलिए मम्म्मी जी आप भी देखिए पहन कर बहुत अच्छा लगेगा.. एक दो बार उनकी तारीफ भी कीजिए.. पर सच्ची वाली…
Involvement रखे – सभी के साथ मिलकर रहें.. बहुत बार होता है कि अपना कमरे में रहे और बंद करके रखा बस… थोडी देर या कभी कभी तो ठीक है पर हमेशा अच्छा नही लगता सभी के साथ involvement रखें. बच्चा है तो उसके साथ खेले. सास के साथ बात करे. ननद है तो उसकी पढाई की बात करे. जेठानी या देवरानी हैं तो उनसे बात करे. मिलजुल कर काम करें रसोई में शापिंग जाएं तो दिल से अच्छा लगेगा..
कुल मिला कर cool रहिए.. मैं compromise कर रही हूं ये कहने की बजाय इसे understanding का नाम दीजिए.. कि हमारे बीच में understanding हैं छोटी मोटी बाते होती रहती हैं पर बात करते रहेंगें तो हल भी निकल आएगा… शांत रहिए.. और कभी कुछ गलती हो भी गई तो माफी मांग लीजिए या किसी से हो गई तो उसे माफ कर दीजिए कि कोई बात नही…
खुश रहिए.. हर बात को light mode में ले जाईए..
एक बार घर पर एक जानकार आई हुई थी उसका फोन मेरे सामने ही रखा था जब मैंने देखा तो उस पर लिखा था OMG.. उसने बोला कि हमारी ohh my god ही है… जितना तनाव बना लेगें उतना ही तंग करेग और जितना light रखेंगें उतना ही समय आराम से गुजरेगा..
मुझे याद आ रही है एक बात.. जैसे एक बार घर पर मेहमान आते हैं तो सास बहू को बोलती हैं जल्दी से कुछ बना लो.. और बहू जल्दी से कुछ बना लेती है.. चंद सैकिंड में.. क्या ?? मुंह बना लेती है..
एक और मैंने पढा था कि एक महिला की मां कुछ दिन अपनी बेटी के पास रहने के लिए आती है… तो तो वो अपने पति को बोलती है कि जल्दी से कुछ ले आओ.. वो भी खुशी खुशी भाग कर ले आता है… क्या क्या .. ले कर आते हैं.. ऑटो.. चलो जल्दी से चलता करो…
वैसे आप बताईए क्या सोचते हैं कि किस तरह से रहें…
Living with In Laws