MeToo Movement – मीटू – Why Me Too – आज, बेशक, मीटू अभियान ने बहुत जोर पकडा हुआ है और बहुत महिलाएं सामने आ रही हैं #MeToo करके.. सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ हुई ज्यादती पर, sexual harassment पर आवाज भी उठा रही है पर बहुत महिलाएं या गर्ल्ज आज भी ऐसी हैं जो चुप हैं… बेशक, मन बहुत है उनका आवाज उठाने का पर घर परिवार को देखते हुए वो चुप हैं उनकी हिम्मत नहीं है उसका सामना करने की.. पर कहीं न कहीं चाहती भी हैं.. कि उन्हें इससे छुटकारा मिलें.. आज इसी बारे में है वीडियो… !!. #MeToo Movement – Me Too Movement India – Me Too Movement in Hindi
MeToo Movement – मीटू – Why Me Too – How to Use Me Too –
https://www.youtube.com/watch?v=EeR_Jcw-PfM&feature=youtu.be
पर कहीं न कहीं चाहती भी हैं.. कि उन्हें इससे छुटकारा मिलें..
यू टयूब पर आप सभी के अलग अलग problems को लेकर मैसेज आते हैं कुछ समय पहले मीटू को लेकर एक लड़की का मैसेज आया (नाम बताने को उन्होनें मना किया है इसलिए नाम नहीं बता रही हूं) और उन्होने पूछा कि क्या आप मेरी problem का कोई हल निकालेगी.. जब मैंनें पूछा और फिर जो हमारी बात हुई वो आज मैं आपके साथ share करने जा रही हूं…
हुआ क्या कि लगभग एक महीना पहले एक मैसेज आया और पूछा जब मैंनें पूछा तो उन्होनें बताया.. वो कॉलिज में पढती है.. उनका साधारण सा परिवार हैं.. मम्मी पापा दोनों नौकरी करते हैं.. वो इकलौती है घर में.. उसके पापा के एक दोस्त हैं जो नियमित घर आते हैं.. कुछ समय से जब भी आते हैं मुझे आवाज दे लेते हैं और अपने पास बैठा लेते हैं कभी बालों को हाथ लगाते हैं कभी पीठ थपथपाते हैं.. मुझे अच्छा नहीं लगता..
गुसा तो बहुत गुस्सा आता है पर क्या करुं… पापा में गुस्सा बहुत है.. और दूसरा छोटी सी सोसाईटी में रहते हैं जहां बात का बतगड बनते देर नहीं लगती… फिर हमारा रहना मुश्किल हो जाएगा.. सारी बात सोच कर चुप हूं क्या कुछ किया जा सकता है क्या करुं ??
मैंनें बहुत सोचा और एक आईडिया आया जोकि मैंनें उनसे शेयर किया.. कल ही उनका मैसेज आया कि वो 100% सफल रहा… अब क्या था वो आईडिया.. ??
एक शाम जब वो हमेशा की तरह घर आए.. तो उस लड़की ने ही दरवाजा खोला.. मामी पापा अभी ऑफिस से लौटे नहीं थे.. उसने अंकल को ड्राईंग रूम में बैठा दिया और अचानक ऐसे शो किया मानों कोई फोन आया है और वो फोन पर बात करने लगी.. उसने अंकल को इशारे से excuse me बोला और बोली हां बोल disha क्या बात है ?? मैं बाद में बात करुं अभी कोई guest बैठे हैं.. अरे क्या हुआ तो रो क्यू रही है.. क्या वो अभी भी बहुत तंग कर रहे हैं.. फोन करके मैसेज भी भेज रहा है और स्कूल में भी.. अरे सुन.. देख तू चिंता मत कर.. सोशल मीडिया जिंदाबाद.. हम बस उनकी कोई बात रिकार्ड कर लेंगें या मैसेज रिकार्ड कर लेंगें और उसे हर जगह पोस्ट कर देंगें… बिना proof के कोई काम नहीं करेंगें.. फिर देखना क्या हाल होगा उसका.. कही मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगा और ना ही कहीं नौकरी मिलेगी.. चल मैं आती हूं थोडी देर में…
ये कह कर उसने फोन रख दिया और अंकल से बोली सॉरी.. असल में, disha बहुत परेशान थी.. इसलिए… आप क्या लेंगें अकंल.. !! अंकल थोडा हैरान परेशान से थे और पसीना पूछ्ते हुए बोले.. नहीं बेटा एक काम याद आ गया.. आता हूं थोडी देर में… इस बात को हफ्ता हो गया पर वो दुबारा घर नहीं आए…
तो ये था आईडिया कि उन्हें अहसास करवाना है कि हम भी बहुत बोल्ड हैं किसी से नहीं डरती… बस यही अहसास करवाया और अब सब ठीक है.. उनसे कोई झगडा भी नहीं हुआ और उन्हें सबक भी मिल गया..
चाहे घर हो या बाहर… महिलाओं को, गर्ल्ज को अगर इससे बचना है तो bold होना पडेगा नहीं तो कोई भी अनुचित फायदा उठा लेगा… और अपने किसी दोस्त या सहेली या parents को confidence में लेना पडेगा.. और ना कहना आना चाहिए… NO MEANS NO … बहुत बार अपना काम निकलवाने के चक्कर में महिलाएं खुद भी चुप हो जाती हैं और शोषित होती रहती हैं… बाद में जब धोखा मिलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है… इसे नहीं होने देना…
वैसे आप बताईए आप क्या सोचती हैं कि हम इस मीटू का हिस्सा न बनें उसके लिए क्या करना चाहिए.. आपके views में इसी से related अगली वीडियो में लूंगी तो आप कमेंट box में लिख दीजिएगा..