पढ़ाई में मन कैसे लगाये – बच्चों के लिए पढ़ाई के टिप्स – Positive Parenting Tips in Hindi – पढ़ाई कैसे करे. ध्यान कैसे लगाएं पढाई मे. अक्सर पैरेंट्स ये कहते हैं कि हमने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में डाला है … खर्चा भी पूरा कर रहे हैं पर बच्चे का मन नही लगता पढाई में कैसे लगाएं … बार बार यही कहना पड़ता है पढ़ लो पढ़ लो … खुद कैसे इच्छा हो …!!
पढ़ाई में मन कैसे लगाये – बच्चों के लिए पढ़ाई के टिप्स – Positive Parenting Tips in Hindi
बच्चे 5 क्लास मे हो गए 6 मे हो गए पर पढ़ते ही नही हैं … एक बहुत बडा सवाल ??
चलिए जो हो गया सो हो गया … अब आज ये सोचिए कि
ये सबसे सही समय है क्योकि फाईनल एग्जाम अभी नही है तो कोई मारा मारी या टेंशन नही है अब आपके पास बहुत समय है… शुभस्य शीघ्रम् शुभ कार्य जितनी जल्दी हो वह कर डालना…
क्या क्या करें ?
तो सबसे पहले तो टाईम टेबल बना लीजिए और शुरु में पढाई का कम समय रखें … और धीरे धीरे बढातें रहें … बस इस बात का ख्याल रखें कि जब पढाई है तो बस सिर्फ पढाई … नो टीवी, नो मोबाईल … आपने भी नही … !!
हां पढाई के बाद जरुर कर सकते हैं पर पढाई के समय सिर्फ पढाई .. वो आपने भी नही देखना उसके टाईम टेबल में सिर्फ पढ़ाई ही नही … खेलने का समय भी जरुर होना चाहिए …
पढ़ाई दो तरीके से हो सकती है एक तो अकेले या ग्रुप बना
बच्चों का अपना अपना तरीका होता है कोई जोर जोर से बोल बोल करता learn करता है कोई चुपचाप .. मन ही मन …
जिन्हें बिल्कुल pin drop silence पढ़ना हो वो अकेले वाला चुन सकते हैं वैसे कुछ बच्चे
ग्रुप बना कर भी पढाई करते हैं उससे क्या होता है कि.. कभी कभी ग्रुप बना कर भी पढाई करना फायदेमंद रहता है आपस में बात करके या मिल जुल कर problem slove कर सकते हैं … आपसे मे test ले सकते हैं नए ideas भी मिल सकते हैं
जब बच्चा पढ़ाई कर रहे हों तो सारा समान उनके पास रखें कभी उनको पानी पीना है कभी कोई किताब दूसरे कमरे में है … ऐसे ध्यान हटता है इसलिए एक ही टेबल बनाए और उस पर सारा जरुरत का सामान रखा हो ..
लगातार एक ही subject मत पढने को कहिए … थोडी थोडा थोडा समय सभी सब्जेक्टस को दें उससे बोर भी नही होंगें और नींद भी नही आएगी …
और अब mothers की भूमिका ये भी है कि खाना थोडा सा हलका और पौष्टिक ही बनाएं क्योकि पेट भरा हो तो नींद ज्यादा आती है … खाली भी न हो तब खाने का मन करेगा …
टेबल पर do not disturb का बोर्ड लगा दीजिए ताकि उस समय ना आपके पास कोई आए और न डिस्टर्ब करे..
मोबाइल या केबल हमेशा के लिए बंद नही कीजिए बल्कि
ये कहिए कि अगर ये lesson learn हो गया तो खेलने भी जा सकते हो और अपनी पसंद की कार्टून भी देख सकते हो …
सबसे जरुरी है कि घर का माहौल अच्छा बनएं रखें लडाई झगडा , डांट डपट कम करे … तनाव वाला कोई काम न करें …
स्टडी प्रेशर नही बनाएं – जहां दबाव बना वहीं काम खराब … !! बच्चों पर नम्बरों या पोजीशन लाने का दबाव न बनायें
और बच्चे ने सारा learn भी कर लिया और होम वर्क भी कर लिया तो उसे शाबाशी दें … उसका खाने में या जो भी मन है उसे प्रोत्साहन स्वरुप दें …
तो ये तो है कुछ टिप्स … पढ़ाई में मन कैसे लगाये – बच्चों के लिए पढ़ाई के टिप्स – Positive Parenting Tips in Hindi
पढ़ाई में मन कैसे लगाये , ख़ुशी ख़ुशी पढ़ाई कैसे करें, पढ़ाई में मन लगाने के उपाय, bacche padhai kaise karen, padai me man lagane ka tarika, padhai me man lagane ke nuskhe, how to focus on study, how to focus on studying for long hours, how to concentrate in study, pdai me dhyan kese lagaye aasni se, पढ़ाई में ध्यान कैसे लगाएं, पढ़ाई में मन लगाने के आसान उपाय, padhai karne ka tarika, padhai mai man kaise lagaye