Parenting Tips for Mothers – Parenting Mistakes to Avoid – Parenting Advice for Moms – common mistakes mothers make…. Mother’s Role in Effective Parenting – Parenting Mistakes in Hindi मम्मी के लिए बेस्ट टिप्स – पेरेंटिंग टिप्स – क्या mothers भी गलती करती हैं ?? या फिर बच्चे ही हमेशा गलत होते है… मेरा मानना है कि mothers भी कई बार जाने तो कई बार अंजाने गलती कर देती हैं.. क्या और किस तरह की गलती होती हैं ये मैं आपको इस बारे में 7 बातें बता रही हूं … !!
Parenting Tips for Mothers – Parenting Mistakes to Avoid – Parenting Advice for Moms
पहली बात तो बच्चे को लेकर बहुत ज्यादा Possessive होना… मैं कल की ही बात बताती हूं… कल एक जानकार मिली उनका बेटा होस्टल में पढता है छुट्टी के चलते मिलने आया हुआ था.. तो उसी के सामने रोने लगी.. चार दिन के लिए आया है फिर चला जाएगा.. मैं इसके बिना कैसे रहूंगी.. इतना ही नहीं जब बच्चा छोटा होता है और स्कूल जाना शुरु करता है तो मैं कैसे रहूंगी दो घंटे इसके बिना… और कितनी मदर्स तो बच्चे के सामने ही रोने लगती हैं.. ऐसा नहीं करना.. मुझे मालूम है हमे बहुत प्यार होता है बच्चे से.. नहीं रह सकते पर बच्चे के सामने ही ऐसा करेंगें तो बच्चा मजबूत कैसे बनेगा ? हम तो उसे कमजोर बना रहे हैं और इसका रिज्लट क्या होगा कि बच्चा होस्टल जाना ही नहीं चाहेगा या वहां पढाई में मन नहीं लगाएगा… स्कूल से बार बार शिकायत आएगी.. वही छोटा बच्चा भी स्कूल जाने के समय जोर जोर से रोएगा…
इतना ज्यादा की उसकी गलती को भी छिपा देती हैं…
वैसे ये एक पूरा बड़ा विषय है इस बारे में कभी और विस्तार से बताऊंगी पर फिलहाल तो इतना ध्यान रखिए कि बहुत ज्यादा Possessive नहीं होना… भावनाएं कंट्रोल रखनी हैं..
2 एक बात ये कि मदर चाहती है उनका बच्चा अपनी मां को प्यार करे.. चाहती हैं ना.. नहीं चाहती तभी तो बात बात पर झगडा करती हैं… कैसे ?? मैं बताती हूं… जैसा कि एक परिवार है पति पत्नी सास ससुर और एक बच्चा.. मिलकर रहते हैं पर पत्नी को अच्छा नहीं लगता कि उसका पति अपनी मम्मी की तरफ ज्यादा ध्यान देता है उनकी केयर करता है… और इसे लेकर वो बहुत झगडा भी करती है… अब बताईए… जब उनका बच्चा बड़ा होगा तो क्या नहीं चाहेगी कि बच्चा उनका ख्याल रखे… ये अक्सर मदर्स बहुत बडी गलती कर जाती है… फिर जब बच्चा बड़ा होकर उनकी केयर नहीं करता तब ??
3 फिर बात आती है कि बहुत टोका टाकी करती हैं.. बात बात पर.. ये ऐसे करो.. ये ऐसे नहीं… इस हद तक की बच्चे को इरीटेशन होने लगती है…
4 जाने अंजाने mothers बच्चे को चीटिंग करने या झूठ बोलने के लिए भी प्रेरित करती है… क्लास टेस्ट है तैयारी नहीं है तो कोई न नकल मार लेना… या मैं टीचर को फोन करके बोल दूंगी कि कल उसकी तबियत ठीक नहीं थी वो तैयारी नहीं कर पाया.. या टीचर से सिफारिश करना और उनसे बच्चे को ट्यूशन रखवाना और समय समय पर कोई गिफ्ट भी देना..
5 बच्चे के पीठ पीछे बात करना.. यानि बुराई करना.. तुलना करना.. चाहे अपने परिवार के बच्चों से दोस्तों से… कि वो अच्छा करता है पर तुम नहीं करते.. वो कितना स्मार्ट है पर तुम नहीं.. और कभी प्रशंसा नहीं करना..
6 घर परिवार में कोई न कोई बात हो ही जाती है पर उस का गुस्सा बच्चे पर उतारना… यानि गलती पति से हुई या सास ने कुछ कह दिया तो बच्चे की पिटाई… चीखना, चिल्लाना…अच्छा पिटाई करके फिर रोती भी हैं कि मैं दुनिया की सबसे गंदी मम्मी हूं… बहुत मैसेज आते हैं इस बारे में तो थोडा सा कंट्रोल…
7 रोल मॉडल नहीं बनती.. जो कहती हैं उस पर अमल नहीं करती… यानि बच्चों को बोलेगी कि ज्यादा टीवी मत देखो और खुद देखती हैं सारा दिन सास बहू मार धाड चलती रहती है… बच्चों को बोलती हैं कि ज्यादा मोबाइल मत करो और खुद सारा दिन उसी में लगी रहती हैं… बच्चे को बोलेगी कि आराम से बात करो.. भाई बहन आपस में झगडा मत किया करो..और खुद सास से ननद से सारा दिन झगडती रहेगी.. कोई घर के नियम कानून नहीं बनाती बस अपने चलाती हैं…
दो ऐसी बेहतर चीजें हैं जो आप अपने बच्चों को दे सकती हैं वो हैंं जड़ें और पंख …
Parenting Tips for Mothers – Parenting Mistakes to Avoid – Parenting Advice for Moms