Positive Parenting Tips for Child Development – Good Parenting Skills – मेेेेरे You Tube Channel पर Parenting को लेकर माता पिता के बहुत सारे मैसेज आते रहते हैं … ज्यादातर पेरेंटस अपने बच्चों की कमी या शिकायत करते नजर आते हैं …मेरा बच्चा ये नही करता मेरा बेटा वो नही करता … ऐसा है वैसा है … कल अचानक एक मैसेज पर नजर गई और यकीन मानिए मन बहुत खुश हो गया …
Positive Parenting Tips for Child Development – Good Parenting Skills
मैसेज एक महिला का था… उन्होने लिखा कि उनका बेटा 5 साल का है और उसे कहानी बनाना बहुत अच्छा लगता है ..और कहानी सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है ऐसा लगता है मानो ये रियल ही हो … यकेन मानिए मुझे बहुत खुशी हुई
असल में आज मैं उन पेरेंटस को कहना चाह रही हूं कि खूबी हर एक में होती है जरुरी है उसे देखे और पहचाने जिस महिला का मैसेज मेरे पास आया क्या उनका बेटा शरारती नही होगा … क्या वो भी किसी बात के लिए जिद नही करता होगा … करता होगा पर उन्हें इन बातो से हट कर उसकी खूबिया भी देखी … और उसे पहचाना और सबके सामने लाए …
इसलिए बच्चे में जो खूबी है उसे पहचानिए … वो केयरिंग हो सकता है उसकी मैमरी तेज हो सकती है … उसकी ड्राईंग बहुत अच्छी हो सकती है उसकी लिखाई बहुत खूबसूरत हो सकती है …
ना जाने कितनी अनगिनत बातें हो सकती हैं इसलिए बच्चे की अच्छी बातें पहचान कर उसे एनकरेज कीजिए …
तभी कुछ बच्चे घर आए और बोले कि स्कूल में कहानी प्रतियोगिता है और जानवरो की कहानी सुनानी है और ऐसी कहानी जो प्रेरक हो ..
मुझे उसे ख्याल आई एक कहानी जो मैंने नेट पर पढी थी कि खूबी सभी में होती है …
जंगल में शेर होता है और वो युद्द की तैयारी कर रहा होता है इसलिए सभी जानवरों को बुला भेजता है कुत्ता, बिल्ली, सियार, हिरण, बंदर धोडा गधा, खरगोश सब आ जाते हैं … जब शेर सबको काम दे रहा होता है कि आपने ये काम करना है आपने ये …
तो दूसरे जानवर बोलते हैं कि सभी अपन काम सही से करेंगें पर न तो गधा न खरगोश किसी काम का … शेर ने पूछा कैसे तो जानवर बोले कि गधा तो एक नम्बर का मूर्ख है … अक्ल ही नही है और
खरगोश इतना डरपोक है कि पूछो ही मत … ये दोनो युद्द के लिए एक दम बेकार है …
तब शेर ने बोला कि आप सभी ने उनकी कमी तो देखी पर क्या अच्छाई देखी …
इस पर सब हैरान कि इनमे क्या अच्छाई है …
तो शेर बोले कि गधा जितनी जोर से ढेंचू ढेंचू यानि चिल्ला सकता है उतना तो कोई भी नही चिला सकता और वही खरगोश बेशक डरता हो पर उसकी स्पीड देखी फुर्ती देखी …
कर सकता है कोई उसका मुकाबला … अब सब चुप …
तब राजा ने कहा कि अगर कमी हर एक मे होती है तो खूबी भी हर किसी में होती है …
गधे को उदघोषक बनाया गया और खरगोश को संदेश वाहक … तो बस यही बात है हम खूबी को प्रमुखता देंगें तो कमी अपने आप छिप जाएगी और बच्चों को जो मोटिवेशन मिलेगा उनका उत्साह बढेगा उसका तो कोई मुकाबला ही नही होगा … तो अब अच्छाईयां खोजिए …
Positive Parenting Tips for Child Development – Good Parenting Skills
Please don’t forget to Subscribe to this Channel for Updates on latest Videos… Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/