ये खबर आपको विचलित कर सकती है – विवादित बयानों की राजनीति – चाहे नेताजी के बडबोले बोल हों या न्यूज चैनल पर दिखाई जाने वाली तरोडी मरोडी खबरें खबरे ना सिर्फ हमारी मानसिकता पर असर डालती है बल्कि हमारा नजरिया भी बदल देती हैं कल तीन खबरों ने मुझे तो हैरत में ही डाल दिया.
ये खबर आपको विचलित कर सकती है
सुबह एक खबर सुनी कि पंजाब के एक मंत्री जी बोल रहे थे कि शराब में नशा नही होता.. और बहुत विस्तार से समझा भी रहे थे. वाह नेता जी वाह !! वही हमारे हरियाणा के एक मंत्री जी ने कहा कि पुलिस का जन्म ही गलत नक्षत्र में हुआ है…!! इन दो खबरों को सुनकर हैरान थी कि एक खबर ने और भी ज्यादा हैरत में डाल दिया.
खबर, अभी, एनडीटीवी के प्राईम टाईम पर आ रही थी . रवीश जी के कार्यक्रम में किशोर झा ( बाल अधिकार क्षेत्र मे कार्य कर रहे हैं) बहस के दौरान बता रहे थे कि वो नाबालिग जो निर्भया रेप में शामिल था. जो अब रिहा हो चुका है वो जधन्य अपराधी “नही” था जैसाकि हमने मीडिया मे देखा और सुना और हमें यही पता था कि कि वही नाबालिग एक ऐसा शक्स था जिसने सबसे ज्यादा निर्भया को टार्चर किया.
उनके मुताबिक ना तो चार्ज शीट में और ना ही अदालत के फैसले मे ऐसा कुछ था. टाईम्स आफ इंडिया ने भी इस बात को बहुत छोटे से रुप मे बताया . जबकि सभी न्यूज चैनलों ने नाबालिग की छवि अलग ढंग से पेश की. निसन्देह, वो अपराधी है और अपराध भी ऐसा किया है जिसे कभी माफ नही किया जा सकता पर चैनल वालो को भी खबर सही बतानी चाहिए !!!
ये खबर आपको विचलित कर सकती है
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्ञानी नहीं मानते कि शराब में ‘नशा’ होता है। उनकी इस टिप्पणी पर राजनीतिक दोस्तों और विरोधियों ने एक जैसी प्रतिक्रिया की है, लेकिन वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शराब नूं नशा नहीं समझदा (मैं शराब को नशा नहीं समझता) तुसी शराब नूं नशा कह नहीं सकदे (आप शराब को नशा नहीं कह सकते)। ज्ञानी ने सोमवार को मुक्तसर जिले के गिद्दरबाहा में एक नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘सरकार शराब बनाने के लिए लाइसेंस देती है, हम शराब की दुकानों की नीलामी करते हैं। जब तक यह किया जाता है तब तक शराब को नशा नहीं कहा जा सकता, आप सेना में शराब पीते हैं। पार्टियों में भी शराब परोसी जाती है।’’ read more at jansatta.com
निसंदेह, ऐसी खबरों से हमारा विचलित होना स्वाभाविक हैवैसे आपकी इस बारे में क्या सोच है जरुर बताईएगा….
ये खबर आपको विचलित कर सकती है –