Raksha Bandhan Messages – Share Your Messages on Rakhi – मुझे कुछ कहना है – Monica Gupta – राखी पर आप सभी के बहुत प्यारे प्यारे संदेश – सप्ताह में सात वार होते हैं और आठवाँ वार है ‘परिवार’….. अगर आपका आठवाँ वार ठीक रहेगा तो सातों वार सुखद रहेंगे.. !!
Raksha Bandhan Messages
हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रमुख त्योहारों में राखी का खास महत्व है. भाई-बहनों का यह त्योहार हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल बहन अपने भाई की कलाई में विधि अनुसार राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन मांगती है.
सदियों से चली आ रही रीति के मुताबिक, बहन भाई को राखी बांधने से पहले प्रकृति की सुरक्षा के लिए तुलसी और नीम के पेड़ को राखी बांधती है जिसे वृक्ष-रक्षाबंधन भी कहा जाता है. हालांकि आजकल इसका प्रचलन नही है.
पौराणिक कथा के मुताबिक
रक्षाबंधन की कथा: रक्षाबंधन कब प्रारम्भ हुआ इसके विषय में कोई निश्चित कथा नहीं है लेकिन जैसा कि भविष्य पुराण में लिखा है
देवों और दानवों के युद्ध में जब देवता हारने लगे, तब वे देवराज इंद्र के पास गए। देवताओं को भयभीत देखकर इंद्राणी ने उनके हाथों में रक्षासूत्र बाँध दिया। इससे देवताओं का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने दानवों पर विजय प्राप्त की। तभी से राखी बाँधने की प्रथा शुरू हुई।
एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक, रक्षाबंधन समुद्र के देवता वरूण की पूजा करने के लिए भी मनाया जाता है. आमतौर पर मछुआरें वरूण देवता को नारियल का प्रसाद और राखी अर्पित करके ये त्योहार मनाते है. इस त्योहार को नारियल पूर्णिमा भी कहा जाता है.
कृष्ण-द्रौपदी कथा
इतिहास का एक दूसरा उदाहरण कृष्ण और द्रोपदी को माना जाता है। कृष्ण भगवान ने राजा शिशुपाल को मारा था। युद्ध के दौरान कृष्ण के बाएं हाथ की उंगली से खून बह रहा था सब द्रौपदी से नहीं देखा गया और उसने तत्काल अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर श्रीकृष्ण के हाथ में बाँध दिया फलस्वरूप खून बहना बंद हो गया। कुछ समय पश्चात जब दुःशासन ने द्रौपदी की चीरहरण किया तब श्रीकृष्ण ने चीर बढ़ाकर इस बंधन का उपकार चुकाया। यह प्रसंग भी रक्षाबंधन की महत्ता प्रतिपादित करता है।
हुमायूं कर्णावती कथा
मध्यकालीन इतिहास की घटना है। चित्तौड़ की हिन्दूरानी कर्णावती ने दिल्ली के मुगल बादशाह हुमायूं को अपना भाई मानकर उनके पास राखी भेजी थी। हुमायूं ने रानी कर्णावती की राखी स्वीकार की और समय आने पर रानी के सम्मान की रक्षा के लिए गुजरात के बादशाह से युद्ध किया
दूसरा उदाहरण अलेक्जेंडर व पुरू के बीच का माना जाता है। कहा जाता है कि हमेशा विजयी रहने वाला अलेक्जेंडर भारतीय राजा पुरू की प्रखरता से काफी विचलित हुआ। इससे अलेक्जेंडर की पत्नी काफी तनाव में आ गईं थीं। उसने रक्षाबंधन के त्योहार के बारे में सुना था। सो, उन्होंने भारतीय राजा पुरू को राखी भेजी। तब जाकर युद्ध की स्थिति समाप्त हुई थी। क्योंकि भारतीय राजा पुरू ने अलेक्जेंडर की पत्नी को बहन मान लिया था।
Raksha Bandhan Messages
1. अंजनि पंजाब में रहती हैं और इन्होनें ने अपने भाई अभिषेक के लिए लिखा है – मैं pray करुगी कि मेरे भाई को अच्छी सी job लग जाए और बहुत सी खुशियां आएं…
Priya Pandey भिलाई से हैं और इन्होनें अपने दो भाईयों जितेंद्र और विशाल को संदेश भेजा है कि याद है हमारा वो बचपन, वो लडना-झगडना और वो मनाना। यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढाने के लिए, आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।……
2 प्रियंका ने अपने छोटे भाई राहुल के लिए मैसेज भेजा है.. sbse alag h bhaiya mera , sbse pyara h bhaiya mera, कौन कहता है कि खुशिया ही सब होती हैं जहां में, मेरे लिए तो सबसे अनमोल है भईया मेरा
Puja Sharma मुम्बई में रहती हैं और इनका भाई खेतडी राजस्थान में- इनका संदेश है मेरे परवीन भईया और अर्पिता भाभी जैसा पूरे संसार में नही.. they are best भाई भाभी . love u
3. शीतल दीपक गुप्ता ने अपने भाई अभिषेक जोकि रुद्रपुर उत्ताराखंड में रहते हैं उनके लिए एक कविता लिखी है.. kuch intresting मेरा प्यारा भईया दुनिया का सबसे अनमोल है तोफहा, राखी जब भी आती है, तुझसे मिलने की खुशी ले आती है, तू है मुझसे छोटा भाई पर हर मुश्किल में आगे आता है भाई, कई बार तूने मुझे सम्भाला, जहा मेरे पैर लडखडाए वहा वहा तूने हाथ बढाया, क्या क्या बताऊ, मैं खुशकिस्मत हूं जो तू है मेरा भईया
- SUKHIBEN चौधरी गुजरात से हैं इनके दो भाई हैं सीधाभाई और शांतिभाई.. गए साल वो गुजरात में थी और वो जम्मू कश्मीर मे थी मैं उन्हें प्यारा सा ईमेल भेजना चाहती हूं..
Preeti pathak ने अपने दो भाईयों अमित और पंकज के लिए संदेश भेजा है my handsom brother Always simile and happy raksaband
5 . Shivani के बडे भाई का नाम अभिषेक हैं इन्होने बताया कि हर साल राखी पर मिठाई मैं खुद बनाती हूं पर इस बार भाई नही आ पाएगें भाई दिल्ली में है और मैं बिहार अपनी ससुराल में हूं miss u bhai. और इसी के साथ इन्होने एक incident भी लिखा जब ये 9 क्लास में थी नवरात्रि का व्रत रखा हुआ था और बहुत कमजोर सी हो गई थी तब भाई मे मुझे मां जैसा प्यार दिया मेरी टांगे भी दबाई और कपडे भी धोए.. मैं उन्हें बोलती थी कि आप मेरी जितनी सेवा करोगे आपको उतना ही पुण्य मिलेगा.. qki maa durga ki puja kar rhi hu..और भाई पूरे मन से मेरी केयर करता था love u bhai. .and miss u in rakhi…
6. शिला यादव जोकि कोलकत्ता रहती हैं उन्होनें अपने भाई जीतेंद्र को जो आसाम में रहते हैं संदेश भेजा है कि राखी का त्योहार निराला, भाई बहन का प्यार निराला, राखी बंधवा कर भाई देते हैं उपहार निराला..
Bijaylaxmi ने अपने भाई mrityunjay जोकि champua (Odisha) से हैं लिखती हैं कि मैं मेरे भाई से गुस्सा हूं क्योकि मैं जिसे चाहती नही थी वो उससे शादी कर लिया.. इसलिए उससे बात नही करती हूं लेकिन जब राखी आती है तो उसे बहुत मिस करती हूं क्योकि मैं उसे बहुत प्यार करती हूं.. बस यही दुआ है भगवान से कि वो हमेशा खुश रहें और शादी शुदा जिंदगी अच्छे से गुजारें..
7 . Diksha Handa ने अपने भाई साहिल वीर के लिए संदेश भेजा है मेरी राखी की डोर, ना होना कमजोर, लाखों में एक है मेरा भईया
Laxmi Kewat ने अपने भाई के लिए लिखा है कि Roshan Kewat Defence main hai…manipur transfer hai or meri saddi tripura main hui hai. .2yrs se hum rakhi par pass nahi hai. …I MISS YOU BHAI .
Sharmila Panda – निशा ने लिखा है कि मैं Bangalore में रहती हूं मेरे भाई का नाम शंकर है वो मुझे कभी याद नही करता पर मैं उसे हमेशा मिस करती हूं
- BOLLYWOOD GUITAR LESSON – केशव दूबे ने अपनी बहन MARISHA OJHA के लिए लिखा है कि मेरी एक SIS है MARISHA OJHA ..जोकि हिमाचल प्रदेश गई है STUDY OR DEGREE KE LIYE मैं चाहता हूं वो जो करने गई है वो पूरा हो खुशी के साथ..
Pooja uttrakhand के छोटे से town se belong krti हैं .. इन्होने अपने भाई शुभम के लिए लिखा है कि उम्र मे मैं कई साल बडी हूं मगर मेरे सबसे मुश्किल वक्त में जब मेरी arranged marriage टूटने के कगार पर थी उस समय सबसे बडा bada support मेरा छोटा भाई बना.. मैंनें आज जो भी कुछ पाया है सब उसकी वजह से.. भग्वान उसे बहुत अच्छा future दे.. Wo mzhse chota h mgr Mai usme father figure dekhti hu… Love you bhai… पूजा लिखती हैं कि मुझे याद है दूज की रात को जब भाई पैदा हुआ था. तब मैं किचने में गई हल्दी का डिब्बा खोला और छोटी सी उंगलियों से चुटकी भर हल्दी लेकर अपने भाई को तिलक लगाने गई थी और मम्मी ने मना कर दिया कि बेबी अभी बहुत छोटा है तिलक नही लगा सकते… तो मुझे बहुत रोना आया था..
9 Kavita Dahiya दिल्ली में रहती हैं और अपने भाई संजय के प्रति अपनी भावनाएं कविता के माध्यम से ही ऐसे व्यक्त की हैं
बहनो के लिए भाई होते है। जग से न्यारे। भाईयो से मिलती है ।बहनो को खुशी अनोखी। भाइंयों के बिना बहनों की जिन्दगी अधूरी। भाईयो से ही होते है बहनों के तीज त्यौहार। भगवान करे भाई बहनो का ये अनमोल रिश्ता यूँहि बना रहे।
10. Maithri thakur गुलबर्ग में रहती हैं और इनके भाई का नाम अरुण हैं. इन्होने एक incident share किया है incident hyderabad me hua tha 25 sal phle….मेरी दो माह की बेटी बीमार थी अरुण आटो लेने गया और उनका एक्सीडेंट् हुआ चोट की परवाह न करते हुए वह मुझे अस्पताल भेज कर अपना इलाज कराया😔
11. Richa Upadhyay
ek ahsaas abhi baaki hai ……ye rishta khaas abhi baaki hai ….duriyan meelon ki hui hai magar… rishton ka judaw abhi baaki hai bhai mere se ten years bade hai bachpan me daant kaphi padi magar padhne me interest unhi ki vajah se aaya thank you bhai ek baar unka exident hua mujhe kaphi door feelings hone lagi bhai ko kucch hua hai ghar jake dekha to kaafi royi thi bhai May you live long bhai ka nick name sonu
Raksha Bandhan Messages – Share Your Messages on Rakhi – मुझे कुछ कहना है – Monica Gupta –
हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रमुख त्योहारों में राखी का खास महत्व है. भाई-बहनों का यह त्योहार हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
सप्ताह में सात वार होते हैं और आठवाँ वार है ‘परिवार’….. अगर आपका आठवाँ वार ठीक रहेगा तो सातों वार सुखद रहेंगे.. !!