पान मसाला और हमारा प्यार
आज समाज में बहुत मुद्दे छाए हुए हैं … कल नरेंद्र मोदी जी का संसद में भाषण था. वही कन्हैया की रिहाई और उसका भाषण जो सुर्खिया बन रहा है उससे पहले राहुल जी का… वही महिला दिवस और और भी ना जाने क्या क्या … बस अब एक ही बात डिसाईड करनी है और फिर देखिए क्या लिखती हूं मैं …
डिसाईड ये करना है कि कौन सा पान मसाला खाया जाए … कौन सा पान मसाला खाया जाए !!! असल में, इनमें से ही किसी विषय पर मुझे कुछ लिखना है और किस पर लिखूं यही सोच रही हूं…क्या .. ??? पान मसाला किसलिए … अरे भई … आपको नही पता … !! दमदार लोगों की पसंद होता है पान मसाला और तो और कभी कामयाबी की बुलंदी पर ले जाता है इतना ही नही दाने दाने मे होता है दम !!
और अगर ऐसी दमदार चीजे खाएगें तो यकीनन कुछ न कुछ तो दमदार होगा ही और जनाब आप क्या सोच रहे हैं अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजयदेव गन, गोविंदा जैसे कलाकार खाते हैं तो कुछ न कुछ बात तो होगी … ओफ बहुत टाईम वेस्ट हो गया आपसे बात करके जल्दी बताईए विमल खाऊं ,रजनी गंधा, मयूर या पान पराग खाऊ वैसे मुझे लगता है राजश्री सब पर भारी है क्योकि उसकी स्वाद में सोच है … !! यानि काम आसान
Jansatta
आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को पत्र लिखकर चार बॉलीवुड अभिनेताओं से पान मसालों के विज्ञापन न करने का आग्रह किया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स में सुपारी होती है, जो कि कैंसर की प्रमुख वजहों में से एक है। दिल्ली सरकार ने इस बार शाहरुख खान, अरबाज खान, अजय देवगन और गोविंदा की पत्नियों को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले इन अभिनेताओं को ही पत्र लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक विभाग के पास कोई जवाब नहीं आया। read more at jansatta.com
वो क्या है ना कि हमे समझ नही आती… सब कुछ जानते बूझते भी हम ऐसी बातों में लगे रहते हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं … !! और तो और टीवी चैनल हो या न्यूज … महज विज्ञापन ही नही … !!प्रायोजित भी करते है कार्यक्रम … !!अगर मैं सीधा कहूं कि आप पान मसाला नही खाए तो शायद आपको अच्छा नही लगेगा पर अगर मे कुछ घुमा फिरा कर बात कहूं तो शायद … !!!