Start New Year for a Better Life – नया साल – नए साल में करें बेहतर ज़िंदगी की शुरुआत – सुनाई दिया… आ रही है ना आवाज… नए साल की आहट सुनाई देने लगी है… छुट्टिया तो शुरु हो ही गई हैं… और सब बिजी हैं ये सोचने में कि छुट्टियां या नया साल कैसे मनाएंगें… क्या क्या करेंगें !! नए साल में एक चीज बहुत ज्यादा की जाती है और वो है संकल्प Resolution लेना…
Start New Year for a Better Life – नया साल – नए साल में करें बेहतर ज़िंदगी की शुरुआत
दो दिन पहले एक मैसेज आया कि नए साल का मैं सकंल्प लेती हूं कि मैं अच्छी मम्मी बनूंगी.. और अपनी बिटिया की देखभाल बहुत अच्छी तरह करुंगी… सच में, पढ कर मुझे बहुत अच्छा लगा…
वैसे नया साल हमें एक सुअवसर देता है खुद को बदलने की और हम एक शुरुआत कर सकते हैं…
वैसे तो हम बहुत अवसर पर खुद सकंल्प लेते हैं पर नया साल सबसे अच्छा है…
देखिए सपने हम सभी के होते हैं आप जो भी ये वीडियो देख रहे हैं या जो सुन रहे हैं मन में कुछ न कुछ तो चल ही रहा होगा…
और मन को पक्का करके उन्हें हम पूरा करने के लिए एक कदम उठाएं तो पूरे भी जरुर होंगें… तो एक शुरुआत तो दे ही सकते हैं.. और नए साल से बेहतर और कुछ नही…
बहुत तरह के सकंल्प हैं जो हम ले सकते हैं
देखिए सबसे पहले तो इसी बात का ले लीजिए कि टालमटोल नही करुंगा…
कसरत करनी है तो करनी है फिर बहाना नही चलेगा कि अभी सर्दी है या अभी छोटे की शादी है… ठहर कर कर लूंगा और फिर वो समय कभी नही आता.. शादी भी हो जाती है छोटे पापा भी बन जाता है पर…
क्योकि एक बार अगर यही सकंल्प ले लिया तो आपकी जिंदगी में बहुत बदलाव आ जाएगा…
जैसे हम नया कैलेंडर लाते हैं वैसे ही एक नई डायरी लाकर और डेट वाईज लिख कर लिख कर खुद से किया प्रोमिस निभा सकते हैं…
आप क्या सकंल्प लेंगें आप ये बेहतर जानते हैं पर अपनी सेहत का ख्याल रखना, गुस्सा कम करना, खुश रहें , पॉजिटिव सोच, हमेशा स्माईल रखना, अपने पेरेंटस को प्यार करना, उनका कहना मानना, छोटे छोटे कामों में उनकी मदद करना, वोलिटियर के रुप मे कुछ भी सोशल वर्क करना हमें अलग लेवल पर ले जा सकता है..
और अगर ये सोच है कि लोग क्या कहेंगें कहीं लोग हसेंगें तो नही… तो उनको अनसुना अनदेखा कर दीजिए… लोगो का काम है कहना नही करेंगें तब भी कहेंगें और कहेंगें तब भी कहेंगें तो कुछ कर ही देते हैं… और वैसे भी पहले लोग हंसेंगें मजाक बनाएंगे, फिर “First they ignore you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.” – Mahatma Gandhi
खुद को Challenge दीजिए और कम्फर्ट जोन से बाहर आईए … जब आपकी एक पहचान बननी शुरु होगी ना तब देखिएगा उसका अलग ही नशा होगा..
आपने अक्सर सुना होगा कि जो काम हम साल के पहले दिन करते हैं वही सारे साल करते हैं … इसलिए चलिए कुछ अच्छा काम करते हैं
हम हर उस काम को कर सकते हैं जिसे हम वाकई में करना चाहते हैं
जो सफर की शुरुआत करते हैं वो मंजिल भी पा लेते हैं
बस एक बार चलने का हौंसला रखिए
क्योंकि
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतजार करते हैं
Start New Year for a Better Life – नया साल – नए साल में करें बेहतर ज़िंदगी की शुरुआत – Monica Gupta