Sweet Sixteen Ladies
मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नही चलता
महिला सशक्तिकरण के दौर में जहां महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में आगे हैं वही ज्यादातर महिलाए अक्सर अपनी उम्र बताने में बेहद गुरेज करती हैं. अगर उन्हॆं आंटी या माता जी कहा जाए तो बहुत जल्दी नाराज हो जाती है और अगर उन्हॆ यह कहा जाए कि आप तो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत छोटी सी लगती हैं तो उनका खुशी का कोई पारावार नही रहता …
कल मेरी सहेली मणि बहुत गुस्से में घर आई और बोलने लगी कि लोगो को जरा भी समझ नही है पता नही क्या समझतें हैं अंकल टाईप लोग… मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि सामने कोई किसी का पता पूछ रहा था जब उसने पता बताया तो वो बोला थैक्यूं आंटी … अरे !!! आंटी … काश वो उसे गलत पता बता देती तो धूमता रहता इधर उधर …. अरे !!पहले खुद को देख लेते सारे बाल सफेद हैं और आंटी मुझे बोल रहे हैं …
मैं हंस दी और ताजा कच्ची मटर खिला कर उसका गुस्सा शांत किया .. मुझे पता था कि आज जो मैं मटर के चावल बनाने वाली हूं वो बना नही पाऊंगी क्योकि मणि और मटर का जन्म जन्म का साथ है एक बार खानी शुरु करें तो पाव क्या और आधा किलो क्या … बस फिर तो खत्म समझों पर चलो कोई बात नही गुस्सा उतारने के लिए ये ही सही…!!
वैसे कई महिलाए ब्यूटी पार्लर जाकर अपने चेहरे को एकदम फिट रखती है ताकि झुरियां कलाई न खोल दें वही कई महिलाएं सफेद झूठ बोलती भी पकडी जाती है…!!
Sweet Sixteen Ladies के बारे में आपके विचारों का स्वागत है