Take Care of Your Mother – अपनी माँ का ख्याल रखें – Never Hurt Your Mother – Monica Gupta – मां भगवान का रुप होती है फरिश्ता होती है.. भगवान हर जगह नही जा सकते इसलिए उन्होनें मां को बना दिया… ये एक सच है और दूसरी ओर कड़वा सच ये भी है कि बच्चे उनका ख्याल नही रखते उनकी वेल्यू नही करते… Respect Your Mother – माँ का सम्मान करें माँ होती है सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान की हकदार….
Take Care of Your Mother – अपनी माँ का ख्याल रखें –
ये बात आज कहने की जरुरत किसलिए आई वो मैं बाद में बताऊंगी… पहले बताती हूं एक बात जो बहुत समय पहले मैंनें देखी.. महसूस की और उसे कहानी का रुप दिया..
तो बात है बहुत समय पहले की.. पहले मैं कहानी शेयर करती हूं फिर बताऊंगी कि इसको किसलिए सुनाया…
पति पत्नी और दो बच्चों का एक साधारण सा परिवार है…पति नौकरी करते है पत्नी का नाम नीना है वो हाऊस वाईफ है उनके दो बच्चे हैं एक बेटा मुम्बई में नौकरी कर रहा है और दूसरी है उसकी बेटी छुटकी है जो कॉलिज में है… काम करते करते वो सोच रही है कि बहुत बार उसने अपने बेटे को फोन किया पर उसने फोन नही उठाया… इसी उधेडबुन में वो काम कर रही थी कि सब ठीक हो…
तभी अचानक मोबाईल की घंटी बजती है… वो भाग कर फोन उठाती है और नीना के पति को उनकी आवाज में खुशी से सहज ही पता लग जाता है कि बेटे का फोन है… वही बिटिया भी मम्मी के पास आकर खडी हो जाती है… एक मिनट ही बात होती है और तभी फोन कट जाता है…
फिर बहुत इंतजार करने के बाद फोन दुबारा नही आता… नेटवर्क नही मिलता.. ऐसा अक्सर ही होता था… बात नीना की ही होती… वो सारी बातें बताती… उसके पापा का काम कैसा चल रहा है… बिटिया कैसी है… पर खराब नेटवर्क के चलते फोन बहुत जल्दी कट जाता..
तीन चार दिन बाद फिर फोन आता है बेटे का… … फोन दूसरे कमरे में था… छुटकी ने मम्मी को मोबाईल पकडाया गलती से स्पीकर ओन हो गया… मम्मी को पता नही था वो वैसे ही बात कर रही थी फोन को कान से लगा कर और वो इस बात से बेखबर थी.
जैसे ही उन्होने बेटे को हैलो बोला वहां से एक बहुत रूखी से आवाज आई बेटे की गुस्से में आवाज आई .. कि हां … क्या है बोलो ?? … और मम्मी हमेशा की तरह फोन कान पर लगाए मुस्कुराती हुई बातो मे जुटी रही. कैसे हो बेटा.. ?? बेटे की आवाज आ रही थी… बार बार फोन मत किया करो…कितनी बार यही बात कहता हूं जब फ्री हूंगा तब कर लूंगा… बस यही बताने के लिए किया था.. और फोन काट दिया… और कोई बात नही कोई हाल चाल नही…
और नीना बात करती रही… बिना किसी को महसूस करवाए… हां, हां, छुटकी भी ठीक है और तेरे पापा.. अरे वो भी तुझे दिन रात याद करते हैं क्या मै .. अरे मुझे क्या होना है एक दम भली चंगी हू. ह हा.. बाबा दवाई भी ले रही हूं… समय पर… … छुटकी से बात करनी है… .. हाँ हाँ .. अभी बात करवाती हूं… हैलो .. हैलो .. अरे .. नेटवर्क फिर कट गया लगता है…
नीना रसोई में काम करने चली गई और नीना के पति और छुटकी सन्न थे… पर नीना की भावनाओं को देखते हुए उन्होने ये महसूस नही होने दिया कि मोबाईल स्पीकर पर था और उन्होनें सब सुन लिया है… नीना की आखों मे फोन आने की खुशी को वो की आखों की नमी को दिल की गहराईयो से महसूस कर पा रहे थे…. दिल नही दुखाना चाह रहे थे…
असल में, मेरी एक सहेली के घर ऐसी ही कुछ बात मेरे सामने हुई और मैंने सुन लिया और जो उसकी फीलिंग थी… फोन रखने के बाद वो बोली… बहुत बिजी रहता है पर फोन करता रहता है…
दिन में दो तीन बार तो जरुर ही करता है.. कितनी बाते पूछता है… और मुस्कुराने लगी… और मैं उसकी आखों में झिलमिलाहट देखी..
तो मैं भी जल्दी जाने का बहाना लेकर बाहर आ गई थी..
ये बात बताने का कारण यही था कि हम मदर्स डे पर बहुत बडी बडी बाते करते हैं … भगवान है परिश्ता है… ऐसा उसे कुछ नही चाहिए उसे हैलो मां आप कैसी हो… अपना ख्याल रखना… बस ऐसी एक दो बातें ही चाहिए… बच्चों से… वो दीजिए.. और अगर घर पर एक साथ रहते हो तो छोटे मोटे कामों में उनकी मदद करवा दो या कुछ पल उनके साथ बैठो बोलो चलो सिर में तेल लगा दो दर्द हो रहा है… फिर देखना उनकी हाथ का जादू…
आपको एक बात पता है.. जब भी चोट लगती है ना उनकी एक फूंक और ये कहना बस हो जाएगा ठीक कुछ नही हुआ .. ऐसी मलहम अभी तक नही बनी.. तो बस प्यार सदीजिए… समय निकालिए केयर कीजिए…
इसलिए ये कड़वा सच ही है… उसकी केयर नही करते… केयर करनी चाहिए.. क्योकि उसके दिल में बस प्यार ही प्यार है…उसका कोई हाल चाल पूछे न पूछे पर उसके मन में कोई शिकायत नही, कोई नाराजगी नही.. बस प्यार ही प्यार है…
Take Care of Your Mother – अपनी माँ का ख्याल रखें – Never Hurt Your Mother – Monica Gupta