जी टीवी का सा रे गा मा पा और सिमरन
बात कुछ साल पहले की है जब हम सिरसा में बच्चों के अलग अलग टीवी कार्यक्रम बनाया करते थे ताकि उनमे छिपी प्रतिभा सामने आए …उन दिनों नेट इतना प्रचलित नही था इसलिए सैमसन क्रिएशसं के नाम से लोकल केबल पर बच्चों के प्रोग्राम बना कर दिखाए जाते … !! जिसको बहुत ज्यादा पसंद किया गया.इन कार्यक्रमो के बीच हमने कुछ गाने भी फिल्माए जिसमे एक गाना दोस्त पर भी था..Sanjay Gupta जी के निर्देशन में फिल्माए गाने को मैने लिखा और Murari Verma जी ने संगीत दिया … अब आप यह सोच रहे होंगें कि यह पुरानी बात मैं आज किसलिए बता रही हूं … वो इसलिए कि इस फिल्माए गीत को सिमरन ने गाया है और इसमे एक्ट भी किया और आज वो Simran Choudhary Zee टीवी के सा रे गा मा … में सिलेक्ट हो गई है और 26 मार्च से आप सा रे गा मा देख पाएगें … यकीनन बेहद खुशी हुई … इसलिए सोचा कि क्योकि ना यह खुशी आप सभी से शेयर कर ली जाए… इस गाने मे सिमरन, सुप्रिया स्मृति , सामिर और कर्ण है .. !!http://www.dost.org.in/
ढेर सारी शुभकामनाएं सिमरन !!!