टोने टोटका , तंत्र, मंत्र और दिवाली का त्यौहार – घर के पास एक नया घर बन रहा है. आज उसके सामने कुछ लोग खडे थे. उत्सुकता वश मैं चली गई और देखा शायद किसी ने टोटका कर रखा था. लाल काला कपडा था और उसमे कुछ सामान बांध कर रखा था और वहां खडे लोग टोटके बारे में बात कर रहे थे. वैसे टोना शत्रु के अनिष्ट के लिए किया जाता है, जबकि टोटका अपने हित के लिए ही किया जाता है.

टोने टोटका
टोने टोटका – टोना वशीकरण
घर लौटते वक्त मुझे भी एक बात याद आई. पिछ्ले साल एक काम वाली बाई के बेटे को बाजार में सडक के बीचों बीच सौ सौ के दस नए करारे नोट मिले. अंधेरा होने को था. वो अपने आप को रोक नही पाया और पैसे उठ लाया जब काम वाली बाई ने यह बात मुझे भी बताई.
मैने तुरंत कहा कि नही … ये गलत किया. उठाने नही चाहिए थे. उसे बोलो को वही रख आए जहां से उठाए थे पर बाई ने कहा कि उसने भी समझाया था पर वो पैसे पाकर इतना खुश है और उसने वो बात अनसुनी कर दी. कुछ दिनों बाद उस बाई ने काम छोड दिया एक बार जब वो बाजार में मिली तो उसने बताया कि उसका बेटा बहुत बीमार चल रहा है… नौकरी भी चली गई और संगत भी खराब हो गई है.
परसों यानि दो दिन पहले,यानि लगभग एक साल बाद वो ही लडका अचानक घर आया. उसने बताया कि उसकी नौकरी लगी है और तबियत का पूछ्ने पर उसने बताया कि जो गलती उसने पिछले साल सडक से पैसे उठा कर की जिंदगी में कभी नही करेगा.. उस समय तो मानो दिमाग ही खराब हो गया था ..पता नही किसने टोटका कर रखा था कि …. एक साल बहुत मुसीबतों में बीता… खैर चलो अंत भला सो भला …
Tantra-Mantra Hindi, | – | Webdunia Hindi
* कुबेर के संबंध में लोकमानस में एक जनश्रुति प्रचलित है। कहा जाता है कि पूर्वजन्म में कुबेर चोर थे- चोर भी ऐसे कि देव मंदिरों में चोरी करने से भी बाज न आते थे। एक बार चोरी करने के लिए एक शिव मंदिर में घुसे। तब मंदिरों में बहुत माल-खजाना रहता था। उसे ढूंढने-पाने के लिए कुबेर ने दीपक जलाया लेकिन हवा के झोंके से दीपक बुझ गया। कुबेर ने फिर दीपक जलाया, फिर वह बुझ गया। जब यह क्रम कई बार चला, तो भोले-भाले और औघड़दानी शंकर ने इसे अपनी दीपाराधना समझ लिया और प्रसन्न होकर अगले जन्म में कुबेरको धनपति होने का आशीष दे डाला। Read more…
वैसे इन जादू टोने टोटके पर मैं विश्वास नही करती पर पर पूरी तरह से अविश्वास भी नही करती. पर ये बात जरुर है कि जो लोग चौराहों पर या अन्य जगह टोटका कर देते हैं वो नही करना चाहिए. दूसरों का बुरा करके अपना भला करने की कैसे कोई सोच सकता है … खासकर दीवाली पर ये कुछ ज्यादा ही दिखाई देता है. इनसे बच कर चलना चाहिए और भूल कर भी सडक पर पडे रुपए या अन्य चीज नही उठानी चाहिए.
हैप्पी दीपावली