प्रेरक कहानी ये वक्त भी गुजर जाएगा – yeh waqt bhi guzar jayega – this too shall pass .. एक सूफी कहानी … सूफी गाने हमें बहुत अच्छे लगते हैं ठीक वैसे ही सूफी कहानी भी बहुत प्रेरक और मनोरंजक होती हैं. ये कहानी नेट पर पढी.
प्रेरक कहानी ये वक्त भी गुजर जाएगा
एक राजा दरबार में ये कहते हैं कि मुझसे बडे बडे शास्त्र तो पढे नही जाते इसलिए कोई छोटी सी ऐसी बात बताओ जो हर समय काम आए दुख में सुख में , हार मे जीत में, जीवन मे या death में , अब सब हैरान की ऐसा क्या हो …
क्योकि इस बारे में तो बडे बडे अध्याय ही थे … तभी मंत्री को पता चला कि गांव में एक सूफी संत आए हैं वो उनके पास गए और पूछा तो उन्होने अपनी अंगूठी निकाल कर दी और बोले इस अंगूठी में एक कागज पर लिख है पर उसे जब बहुत मुसीबत आए कोई हल न दिखाई दे तभी खोलना नही तो इसका कोई मतलब नही रह जाएगा …
मंत्री ने अंगूठी राजा को दे दी … तभी दूसरे राजा ने हमला कर दिया .. और वो राजा अपनी जान बचाने के लिए भागा … वो एक गुफा मे छिप गया .. उसके हाथ मे चोट लग गई थी हाथ देखा तो नजर अंगूठी पर पडी … उन्होने सोचा कि अब मुसीबत में हूं और सही समय है इसे पढने का ..
उसे पढा तो लिखा था ये वक्त भी गुजर जाएगा … राजा ने पढा तो हिम्मत सी आई … और गुफा से बाहर निकल कर कुछ सैनिक इकठ्ठा किए और एक टीम बना कर फिर उसी राजा पर लडाई की …
अब वो जीत गया … जब अपनी गद्दी पर बैठे तो फिर वो अग़ूंठी निकाली उस पर लिखा था कि ये वक्त बीत जाएगा… राजा फिर सोचने लगा … और अब उसने लडाई छोड कर अच्छे कामों में ध्यान लगाना शुरु कर दिया …
तो समय सदा एक सा नही रहता … इसलिए नेक काम अच्छे काम हमेशा करते रहना चाहिए …
प्रेरक कहानी , short moral stories, pate ki kahani, pate ki story, pate ki inspirational kahani, hindi motivational story, inspirational, एक प्रेरक कहानी , ये वक्त भी गुजर जाएगा, जब भी आए बुरा वक्त, सबकुछ झेल जाएंगे, कब गुजर गया पता ही, वक्त की फितरत है, बदलना.
Please don’t forget to Subscribe to this Channel for Updates on latest Videos…
Click the link below to subscribe now:
http://https://www.youtube.com/@MonicaGupta/