Tongue Twisters
हमेशा की तरह आज भी मैने अपनी सहेली मणि से कहा कि वो भी फेसबुक पर आ जाए !! उसका भी वहां मन लगेगा इस पर सब्जी बनाती हुई वो बोली कि ठीक है अगर मैं 5 बार बिना रुके यह टंग ट्वीस्टर बोल दूं तो आज अभी उसका एकाऊंट खोल देना और फेसबुक पर आ जाएगी.
मैं खुश कि अरे वाह !!! और वो Tongue Twister है है
A Good cook could cook good.
5 तो क्या मैं दो बार भी सही बोल पाई.. और एक बार फिर मणि ने मुझे हरा दिया !!! अब वो मुझे सब्जी चखा रही थी कि बता कैसी बनी है नमक बराबर है ना !!! मुझे याद है पिछ्ली बार उसने Faalse Ka Faasla पर अटकाया था …