Comedy Nights Live
वजह जो भी हो कि कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाईटस क्यों छोडी क्यो नही पर इस बात मे कोई शक नही Comedy Nights Live जरा भी…जरा भी .1% भी अच्छा नही लगा. शायद इसकी सबसे बडी कमी बेकार स्क्रीप्ट रही और उससे भी ज्यादा वही पुराना सेट … अगर नया नाम लेकर, नए कलाकारों को लेकर शुरु करना ही था तो सेट में बदलाव ले आते क्योकि दर्शक उस सेट से बहुत जुडाव रहा है. स्क्रीप्ट भी इस सीरियल की कमजोर कडी साबित हुई. वो जरा भी अच्छी नही थी. बात बात मे कपिल का मजाक उडाया गया ये बात किसी के गले नही उतरी या यूं कहूं कि अच्छी नही लगी.
हंसी मजाक के सीरियल में हंसी मजाक होना चाहिए पर मजाक इस ढंग से उडाया गया कि सीरियल खुद ही मजाक बन कर रह गया. सच पूछिए तो मुझे माधुरी दीक्षित जी पर तरस आ रहा था. मन ही मन शायद वो भी सोच रही होगी कि कहां फंस गई काश दो चार मिनट के लिए आती और चली जाती …!!!
Comedy Nights LIVE declared flop show By Fans – bollywood.bhaskar.com
– फर्स्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा का जमकर मजाक उड़ाया। – कृष्णा ने यह कहते हुए सेट पर एंट्री ली कि उनकी नजर काफी दिन से इस घर पर थी। – बाद में एक सीन के दौरान ऑडियंस में बैठे लोगों ने चप्पल फेंकी तो कृष्णा ने कपिल को जिम्मेदार ठहराया। – उन्होंने कहा कि पहले वाला बंदा बहुत चालू था, खुद चला गया ऑडियंस पुरानी छोड़ गया। – इसके अलावा, वे अपने शो में नया किरदार चिंटू शर्मा लाए, जिसे भारती सिंह ने किया। – चिंटू बिट्टू शर्मा का बेटा है। गौरतलब है कि बिट्टू शर्मा वही किरदार है, जिसे कपिल अपने शो में निभाते थे। – कृष्णा ने यह जताने की कोशिश भी की कि कपिल ने शो छोड़ा है। – उन्होंने एक सीन में कहा कि अच्छा शो खूबसूरत लड़की की तरह है, एक छोड़ेगा तो दूसरा लपक लेगा। – चिंटू (भारती सिंह) ने अपना परिचय देते हुए कहा- बाप का पता शायद कोई और चैनल और मेरा पता ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’। शो में और क्या देखने को मिला…
‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ का फर्स्ट एपिसोड रविवार को टेलीकास्ट हुआ। हालांकि, व्यूअर्स को कृष्णा का यह शो पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखा रिएक्शन आया। कोई इस शो को लेकर गालियां देते दिखा तो किसी ने इसे घटिया करार दिया। गौरतलब है कि कृष्णा के इस शो ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को रिप्लेस किया है। कृष्णा ने उड़ाया कपिल का मजाक… Read more…
दर्शक रिलेक्स होने के लिए कॉमेडी सीरियल देखता है और अगर सीरियल खुद ही मजाक बन जाए तो … ???
खैर अगले एपीसोड मे क्या होगा क्या नही ये तो समय बताएगा पहला एपिसोड.. 🙄