Importance of Focus for Success – सफल कैसे हों – Use Power of Focus – सफलता का मंत्र – सफल होने के लिए Focus जरुरी – इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की हैं, की हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की हैं. बहुत अच्छा है न ये डायलॉग.. बस बोलने में अच्छा लगता है.. शिद्दत शब्द… अगर हम इसकी गहराई समझ जाएं तो हम भी सफल हो सकते हैं…
Importance of Focus for Success – सफल कैसे हों – Use Power of Focus
जिंदगी में हम सभी सफल तो होना चाह्ते हैं पर सफल होने के लिए गोल पर फोक्स नही रख पाते… तो सफलता कैसे मिलेगी… इसलिए फोकस रखना बहुत जरुरी है शिद्दत से जुटना होगा वैसे एक वो एक डायलॉग है ना कि
इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की हैं, की हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की हैं. बहुत अच्छा है न ये डायलॉग.. बस बोलने में अच्छा लगता है.. शिद्दत शब्द… अगर हम इसकी गहराई समझ जाएं तो हम भी सफल हो सकते हैं…
चलिए अपनी बात को बताने के लिए एक कहानी सुनाती हूं..
एक बार महान संत सुकरात से उनके एक शिष्य ने कहा कि गुरूजी, मैं जीवन में बहुत सफल होना चाहता हूँ,
मुझे कुछ ऐसी शिक्षा दीजिये जिससे में जिस भी लक्ष्य को चाहूं उसे हासिल कर सकूं। सुकरात ने यह सुनकर शिष्य से कहा “ठीक है, तुम कल सुबह झील के किनारे आ जाना, जहाँ में हर रोज़ नहाने के लिए जाता हूँ, में तुम्हे लक्ष्य हांसिल करने का अचूक मन्त्र बताऊंगा।
सुकरात की यह बात सुनकर शिष्य खुश हो गया, और अगले दिन ठीक समय से पहले ही झील पर सुकरात के आने का इंतज़ार करने लगा।जब सुकरात आये तो उन्होंने शिष्य को थोडा गहरे पानी में चलने को कहा, जब शिष्य और सुकरात दोनों गहरे पानी में पहुँच गए तो उन्होंने शिष्य को झील के पानी में डुबकी लगाने को कहा
शिष्य ने ऐसा ही किया! लेकिन जब उसने पानी के अन्दर डुबकी लगायी तो सुकरात ने उसका सर जोर से पकड़ लिया और उसे पानी से बाहर नहीं निकलने दिया!!! शिष्य बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगा!!! क्यों की सुकरात उस समय ताकतवर थे,
शिष्य बहुत जोर लगाने पर भी उनकी पकड़ से नहीं छूट पाया! पानी के अन्दर उसका चेहरा नीला पड़ने लगा, तब उसने आखिरी बार, अपनी पूरी ताक़त लगा दी और पानी से बाहर सर निकालने में कामयाब हो गया दोनों किनारे पर पहुचे! शिष्य बहुत घबरा गया था, जब उसकी हालत कुछ ठीक हुई तो सुकरात ने पूछा कि कुछ समझ आया??
वो बोला कि क्या समझ… मैं तो मरने ही वाला था… जिस समय मैंने तुम्हें डुबाया क्या सोच रहे थे .. तो वो बोला सोचना क्या मैं तो बाहर निकलने की सोच रहा था कि किस तरह से बाहर निकलूं… और क्या चल रहा था.. किसी और के बारे में कुछ सोच रहे थे तो वो बोला मेरा तो ध्यान बस यही था किस तरह से बाहर मुंह निकालूं पानी से… और सास लूं
गुरु जी ने कहा कि बस यही बात समझा रहा हूं कि जिस तरह से तुम पानी से बाहर आने और सांस लेने के लिए छटपटा रहे थे, उस वक़्ततुमने अपनी सारी शक्ति इस लक्ष्य को पाने में लगा दी,
ठीक उसी प्रकार, जीवन में तुम कोई लक्ष्य तब तक नहीं हांसिल कर सकते, जब तक तुम उसे पाने के लिए बहुत बेताब न हो, और अपनी सारी शक्तियां उसे पाने में ना लगा दो…
वजह .. जिंदा रहना था और लक्ष्य था पानी से बाहर निकलना
तेजी, कठोरता, सख्ती , बल , तीव्रता… फोकस Use Power of Focus
यही जीवन में सफल होने का मंत्र है । फोकस जितना स्ट्रांग हो उतना अच्छा नही तो वजह खोजनी पडेगी…
असंभव कुछ भी नहीं है. तुम जो भी काम कर रहे हो, अपना दिमाग पूरी तरह से बस उसी एक काम में लगा दो.
और फोक्स जितना स्ट्रांग होगा सफलता भी उतनी ही शानदार मिलेगी…..
Importance of Focus for Success – सफल कैसे हों – Use Power of Focus – सफलता का मंत्र