Valentine Week
एक समय था जब Valentine Day का ही पता नही होता था और अब देखिए ये रोज डे या चाकलेट डे भी कुछ होता है और अब पता चला …
1.Rose Day – February 7
2. Propose Day – February 8
3. Chocolate Day – February 9
4. Teddy Day – February 10
5. Promise Day – February 11
6. Kiss Day – February 12
7. Hug Day – February 13
8. Valentine’s Day – February 14
हां तो मैं बता रही थी कि एक समय था जब इन दिनों का पता ही नही होता था … रोज की बात से याद आया कि एक समय था जब काम वाली बाई बिना कोई छुट्टी लिए हर “रोज” काम पर आती थी. तब हम सोच भी नही सकते थे कि वो कभी बीमार पड सकती हैं या उन्हे भी कुछ हो सकता है.आज देखिए इतनी छुट्टी कभी उन्हे ब्लड शूगर है तो कभी थाईराईड तो कभी सिर दर्द तो कभी आखे टेस्ट तो कभी बी पी कम हो रहा है इसलिए चैकअप के लिए छुट्टी लेनी है .. उनका BP भले ही कम हो पर उनकी छुट्टियां देख कर हमारा बी.पी जरुर बढ जाता है.
हमेशा की तरह आज भी “वो” देरी से आई तो मेरे आराम से पूछ्ने पर ( अब भई गुस्से में तो बात कर नही सकते इन लोगों से ) इसलिए मेरे पूछ्ने पर साडी मे दबा गुलाब दे कर बोली दीदी जी ये आपके लिए है. बाग मे गई थी इसे लेने इसीलिए देरी …!!!
हैप्पी रोज डे …. वाकई समय बदल रहा है और मैने मुस्कुराते हुए प्यार से चपत लगाई और उससे थैक्यू कहते हुए गुलाब का फूल ले लिया !!