Twitter Abusive Language
अगर आज की तारीख में कोई पूछे कि किससे डर लगता है तो मैं तो यही कहूंगी कि न प्यार न थप्पड से न ही किसी और चीज से डर लगता है डर लगता है तो बस टवीटर पर जाने से… असल में, टवीटर में भले ही 140 शब्द ही इस्तेमाल होते हैं पर अपशब्द इतने की उसे देखते ही टेंशन हो जाती है इतने अपशब्द , इतनी गाली गलौच… हे भगवान … जब आदमी टवीटर से बाहर निकलता है तो खुद को लुटा पिटा महसूस करता है
Twitter Abusive Language के बारे में आपके क्या विचार हैं !!!
Leave a Reply