Two minutes …
क्या ???दो मिन्ट ???
क्या 2 मिनट … दो मिनट … अरे जनाब … क्या बात कर रहे हैं …. 2 मिनट आज के समय में दो मिनट यानि की 2 घंटे के बराबर होता है और आप इतनी आसानी से कह रहे हैं दो मिनट. जैसे 2 रुपए की कीमत 100 रुपए के बराबर हो गई है ठीक वैसे ही दो मिनट अब दो घंटे के बराबर हो गए हैं.. तेज और तेज, फटाफट , जल्दी, रफ्तार, non stop और Quicker के जमाने में आप बात कर रहे हैं 2 मिनट की बहुत नाईंसाफी है ये.
क्या आप मेरी बात से सहमत नही हैं… तो बताईए जब आप नेट चलाते है और दस सैंकिंड भी अगर खुलने में लेट हो जाए तो क्या हाल होता है और किसी को फोन करें और चार पांच bell चली जाए और वहां से रिस्पांस न मिले तो क्या हाल होता है आपका… WhatsApp सैंकिंड में न खुले तो आप नेट वर्क को दोष देने लगते हैं कि नही और … और…. और… अगर सडक पर red light पर एक मिनट रुकना पडे तो क्या हाल होता है आपका आपसे बेहतर कौन जान सकता है तभी तो मैं कह रही हूं कि आज 2 मिनट का जमाना नही रहा Fast- Faster – fastest का जमाना है यानि बुलेट का जमाना है बस चलाओ और सीधा धांय …
दो मिनट का जमाना नही रहा अब … अब जमाना है सुनामी .. भूकम्प ( ओह ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया … वैसे मेरा आशय तो आपको समझ आ ही गया होगा … है ना 🙂
Two minutes नही जनाब 2 सैंकिंड बोलिए … जल्दी जल्दी 🙂