बोलचाल की भाषा में अपशब्दों का प्रयोग कितना सकारात्मक – गाली गलौच की भाषा – मार्किट जाते समय दो तीन लोग मेरे सामने से जा रहे थे और बातों में 80 % अपशब्द थे … कोई झिझक नही कोई शर्म नही बस बोलते जा रहे थे … वहीं जब घर आकर नेट चलाया तो टविटर या दूसरी या सोशल साईटस पर भी अपशब्दों की भरमार … कोई किसी को नीचा दिखा रहा है कोई किसी पर हंस रहा है मजाक बना रहा है … कुछ समझते ही नही
बोलचाल की भाषा में अपशब्दों का प्रयोग कितना सकारात्मक
मैने कही पढा था कि आज के समय में भी बुरे लोगो से ज्यादा अच्छे लोग हैं पर अच्छे लोग मौन है इसलिए बुरे लोगो का बोलबाला है तो क्या ऐसे में अच्छाई छोड देनी चाहिए … नही बिल्कुल नही …
फेसबुक पर मेरी एक जानकार हैं वो पहल बहुत अच्छा लिखती थी अब मैने उन्हें अनफ्रैंड कर दिया. असल में, पहले जब वो लिखती थी तो बेशक लाईक और कमेंट इक्का दुक्का ही हों पर अच्छा और प्रभावित करता था पर उन्हें कमेंटस और लाईक ही चाहिए थे और इसी चक्कर में वो अपशब्द गलत सलत लिखने लगी …
उनकी पोस्ट पर और कमेंटस में बहुत अपशब्द लिखे जाने लगे … कुछ लोग कुछ ज्यादा ही छूट ले गए यानि उन्हें बढावा मिला और बहुत कुछ लिखने लगे … ये सब देखते हुए क्योकि वो मेरी जानकार भी थी तो मैने उसे दो तीन बार समझाया भी पर उसे उसी मे आनंद आने लगा तो मैं वहां से हट गई …
आज समाज को पॉजिटिव विचारों की बहुत जरुरत है … भले ही विशाल समुद्र में एक कतरा ही सही …
सुनिए एक कहानी
इसी बारे में एक कहानी याद आ रही है … एक गिलहरी के बच्चे पानी में गिर गए… गिलहरी ने हिम्मत नही हारी और वो पानी के पास जाती अपना शरीर गीला करती और थोडी दूर जाकर छिडक देती ऐसा उसने बहुत बार किया एक आदमी दूर बैठा देख रहा था बोला कि क्या कर रही हो … इस पर वो बोली कि नदी का पानी सूखा रही हूं इस पर वो हसंने लगा कि क्या ऐसे करने से पानी खत्म हो जाएगा वो बोली कि खत्म तो नही होगा पर प्रयास करने में क्या बुराई है हो सकता है मेरी देखा देखी दो और जाए फिर चार फिर दस …
इसलिए प्रयास करते रहना चाहिए … अच्छाई वाले रास्ते पर स्कोप बहुत ज्यादा है क्योकि भीड बहुत कम है …
गुस्सा करने के नुकसान बहुत हैं – एक लघु कहानी – Monica Gupta
गुस्सा करने के नुकसान बहुत हैं – एक लघु कहानी – क्या आपको बहुत गुस्सा आता है इतना गुस्सा की किसी दूसरे का गुस्सा आप अपनों पर निकालतें हैं तो जरा सोचिए … इससे बहुत नुकसान होता है और आपसी सम्बंध खराब होते हैं वो अलग … गुस्सा करने के नुकसान बहुत हैं – एक …
बोलचाल की भाषा में अपशब्दों का प्रयोग कितना सकारात्मक के बारे में आपके क्या विचार हैं ???
Leave a Reply