अच्छाई की राह पर चलना चाहिए – अच्छाई और बुराई का नाम अगर हमारे जहन में सिर्फ् दशहरे पर ही आता है तो हमें अपनी सोच बदलनी पडेगी … क्योकि अच्छे और नेक काम कभी भी किए जा सकते हैं और किसी भी उम्र मे किए जा सकते हैं
अच्छाई की राह पर चलना चाहिए
एक 8 साल का बच्चा लडकियों की तरह बाल लम्बें कर रहा है और इसलिए स्कूल में मजाक का भी कारण बना हुआ है … पर जब आपको बताऊंगी कि बाल लम्बे करने का कारण क्या है तो न आप सिर्फ उसे सराहेगें बल्कि आप भी उसे की तरह कुछ करने का सोचेगें ये मैं दावे से कह सकती हूं
कई बार नेट पर कुछ सर्च करते कुछ ऐसा पढने को मिल जाता है कि मन खुश हो जाता है … और अच्छा लगता है कि अच्छा ऐसा भी होता है
मैनें पढा कि एक 8 साल का बच्चा लडकियों की तरह बाल लम्बें कर रहा है और इसलिए स्कूल में मजाक का भी कारण बना हुआ है … अब आप भी सोचेगें कि अरे इसमे क्या हुआ … फैशन ही होगा ये … पर असल बात कुछ और है वो बाल इसलिए लम्बे कर रहा है ताकि .. ताकि कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए विग्स बनाए जा सके तो ना सिर्फ बच्चों ने उसे टोकना बंद कर दिया बल्कि खुद भी बाल बढाने का सोचा लिया है.
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
एक खबर और पढी राजस्थान की हनुमान गढ की खबर है कि सडक पर एक्सीडेंट कम हो इसलिए एक व्यक्ति यमराज यानि यमराज के गेटअप में लोगो को नसीहत देते हैं और हेलमेट की उपयोगिता बताते हैं …
बहुत खुशी होती है ऐसी खबरें पढ कर कि कोई अपने से हट कर समाज के लिए सोसाईटी के लिए कुछ करता है … कुछ समय पहले पढा था कि बहुत जगह नेकी की दीवार बनाई गई है उस दीवार पर कपडे, कॉपी, किताबे आदि जरुर की चीजे रख दी जाती हैं जिसे जरुरत हो वो ले जाए …
इसी बारे मे एक और खबर पढी हरियाणा की खबर है कि कि विश ट्री बनाया है ये मंदिर मे लगाया गया है यहां गरीब परिवार के बच्चे पढने आते हैं मंदिर में जो दान देने आते हैं उनसे प्रार्थना की गई है कि वो दान देने की बजाय बच्चों की जरुरत पूरी कर दें …चाहे स्कूल बैग हो , बैसाखी हो, सिलाई मशीन हो या साईकिल या कॉपी पैंसिल…
अलग अलग तरीके से लोग कुछ ऐसा करते हैं जिससे मदद हो सके … कुल मिलाकर बात यही आती है जितना हमारे हाथ मे है जितना हम दे सकते हैं देना चाहिए … हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आए … बहुत अच्छा लगता है …
अच्छाई की राह पर चलना चाहिए
आप भी कुछ करिए जब 8 साल का बच्चा कुछ सोच सकता है तो हम क्यो नही सोच सकते … क्यो नही कुछ अच्छा कर सकते … दिल से पूछिए … वो मना कर ही नही सकता वो तैयार है कुछ अच्छा करने को … बस पहल आपने करनी है … करिए या बताईए मैं उनके बारे मे जरुर सभी को बताउंगी …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
अच्छाई की राह पर चलना चाहिए के बारे में आपके क्या विचार हैं ??
Leave a Reply