अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी – अगर हम ये सोच रखते हैं कि इंसानियत खत्म हो गई.. अच्छें इंसान नही हैं अब तो इस कहानी को जरुर पढिए.
अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी
अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर-
एक छोटी सी कहानी – निस्वार्थ प्रेम, अच्छे लोगों पर एक कहानी –
कैसी हो गई है हमारी मानसिकता
कुछ देर पहले मैं कुछ काम कर रही थी तभी एक फोन आया क्योकि नम्बर था नाम नही था … जब मैने फोन उठाया तो आवाज आई हैलो क्या हाल हैं पहचाना… मैं सोच रही थी पर याद नही आया फिर उसने अपना परिचय दिया कि वो मेरी एक बहुत पुरानी सहेली निकली … मैने हैलो तो किया हाल चाल भी पूछा पर बात करते करते सोचने लगी कि
आखिर इतने दिनों बाद इसका फोन किसलिए आया … क्या काम होगा … हालाकि उसने ये बताया कि बहुत समय बाद मेरा नम्बर मिला इसलिए फोन किया… पर हमारी मानसिकता ही ऐसी हो गई है हमें लगता है कि अगर कोई हमसे बात कर रहा है तो जरुर कोई न कोई मतलब ही होगा … मतलबी तो हम हो गए हैं … मुझे खुद पर हंसी आई…
क्या है कहानी
वैसे इसी बात पर मुझे एक कहानी याद आई जोकि बहुत समय पहले नेट पर पढी थी.. एक हंसता खेलता परिवार था अचानक उस के मुखिया की डेथ हो गई और घर पर मुसीबतों का पहाड टूट पडा… जितने रुपये थे खत्म हो गए तो मां ने अपने बेटे को बोला कि मेरे पास एक डायमंड का हार है ये अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ वो जौहरी है इसकी अच्छी कीमत मिल जाएगी …
बेटा हार लेकर गया तो उसके चाचा ने हार देखा और बोले कि बेटा अभी मार्किट बहुत डाऊन है फिलहाल तो तुम कुछ पैसे रखो और इस हार को भी अपने पास रखो जब मार्किट मे सुधार हो जाएगा तब मैं बता दूंंगा …
लडका जाने लगा तो उसके चाचा बोले कि क्यू न तुम दुकान आ जाया करो काम भी सीख जाओगे … और आमदनी भी हो जाएगी… लडका खुश हो गया और वो रोज आने लगा और धीरे धीरे बहुत काम सीख गया … समय बीतता रहा और वो बहुत पारखी जौहरी बन गया..
एक दिन उसके चाचा ने कहा कि बेटा अब मार्किट बहुत अच्छी है अब तुम हार ला सकते हो उसकी कीमत अच्छी मिल जाएगी … वो घर गया और मां को हार देने को बोला जब मां ने हार दिया तो लडका अब पारखी बन चुका था इसलिए उसने उसने जब हार हाथ मे लिया तो उसे लगा कि ये हार तो नकली है वो हैरान होकर चाचा के पास गया और पूछा कि हार नकली था
आपने उस समय बताया क् नही … इस पर चाचा बोले कि उस समय तुम्हारा खराब समय चल रहा था अगर मै ये बोलता कि हार नकली है तो शायद तुम मुझ पर विश्वास नही करते और मुझे लालची ही ठहरा देते अब तुम खुद पारखी हो गए हो और तुम्हें पता चल गया … वो अपने चाचा के गले लग गया…
वाकई दुनिया में अच्छे लोग भी हैं जो बिना निस्वार्थ भाव से काम करते हैं और हमें उनकी फीलिंग को समझना चाहिए और खुद भी उन जैसा बनने की कोशिश करनी चाहिए … वैसे अच्छे लोगों की एक खूबी और भी होती है … उन्हें याद नही रखना पडता वो खुद ब खुद याद रह जाते हैं … है ना …
अच्छे लोगों का हमारी जिंदगी में आना हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल कर रखना हमारा हुनर
Be Good for others. ज़िंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो ‘खुद अच्छे बन जाओ’ आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाऐ…
अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी
प्रेरक लघु कहानी – अपने आपको कम नही आंकों – Monica Gupta
अपने आप को कभी कम मत आंकिए – एक प्रेरक कहानी – जिंदगी में कई बार ऐसे अक्सर आते हैं जब हम अपने आपको कम आंकने लगते हैं और कहते हैं कि हमारी कोई वैल्यू नही read more at monicagupta.info
अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी के बारे में आपके क्या विचार हैं …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply